BJP star campaigner list : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी है. इस बीच भाजपा ने दिल्ली में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है , जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, , पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, एम एल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह के साथ 40 लोगों के नाम शामिल हैं.
Very very congratulations to @BhajanlalBjp & @alka_gurjar to appointed as the star campaigner for Delhi legislative assembly election.#bjpwindelhi pic.twitter.com/arTU3bwpvj
— KOUSHAL KISHOR AGARWAL🇮🇳 (@koushalaggarwal) January 15, 2025
BJP star campaigner list में 6 राज्यो के मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल
दिल्ली मे प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट में बीजेपी शासित राज्यों के 6 मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी रखा है. इनमें असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल हैं.
इन मुख्यमंत्रियों के अलावे स्टार प्रचारकों में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत पांडा, हर्ष मल्होत्रा, अतुल गर्ग, केशव प्रसाद मौर्य, सम्राट चौधरी, प्रेमचंद बैरवा, डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, हंस राज हंस, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खड़ेलवाल, स्मृति ईरानी, बासुरी स्वराज, हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और सरदार राजा इकबाल सिंह के नाम शामिल हैं.
इनमें से पीएम मोदी पहले ही दिल्ली मे प्रचार शुरु कर चुके हैं. पीएम मोदी ने अपने जनसभाओं में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जम कर निशान साधा है, औऱ लगातार म आदमी पार्टी पर सवालो का बौछार कर रहे हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को आयेंगे नतीजे
दिल्ली में मतदान के तारीख की घोषणा हो चुकी है. यहां 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में इस बार 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता है. यानी इस बार दिल्ली में करीब 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
आपको बता दे कि दिल्ली में चुनाव के तारीख की घोषण के साथ ही आचार संहिता लागू है. 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकर करेंगे , वहीं 20 जनवरी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.