BJP rebels expelled , नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा चुनाव के दौरान बगावत कर रहे 8 नेताओ के पार्टी से निष्काषित कर दिया है. भाजपा के इन 8 नेताओं ने सीएम नायब सिंह सैनी समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा था.
BJP rebels expelled:भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, इससे पहले बीजेपी ने अपने ही 8 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने आठ बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत भाजपा के नेताओं के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था.
बगावत करने वालों में पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल
हरियाणा भाजपा के प्रमुख मोहन लाल बडोली ने बतया कि इन 8 लोगों में पूर्व मंत्री रंजीत चौटाला भी शामिल हैं, जिन्होंने टिकट ना मिलने के बाद पद छोड़ दिया था. दूसरा नाम संदीप गर्ग का है जिन्होंने लाडवा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था.पार्टी से निकाले गये नेताओं मे तीसरा नाम असंध सीट से चुनाव लड़ रहे जिले राम शर्मा का है .चौथा नाम सफीदो से पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का है . पांचवां नाम महम से राधा अहलावत का है . छठा नाम गुड़गांव से नवीन गोयल का है. सातवां नाम हथीन से केहर सिंह रावत का है और आठवां नाम पूर्व विधायक देवेंद्र कादयान का है. इन सभी आठ लोगों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.
रंजीत चौटाला ने टिकट ना मिलने पर छोड़ी थी पार्टी
रजीत सिंह चौटाला रानिया से चुनाव लडना चाहते थे लेकिन टिकट न मिलने के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला किया था. भाजपा में आने से पहले भी रंजीत सिंह रानिया सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके थे. रंजीत सिंह विधानसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और हिसार से चुनाव भी लड़े लेकिन हार गए थे.
कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार को किया है निष्काषित
बगावत केवल भाजपा में नहीं बल्कि कांग्रेस में भी हो रही है. कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को अपने 13 नेताओं को पार्टी के निष्काषित किया, जिसमें अंबाला सीट से पूर्व मंत्री अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरी चित्रा सरवारा का नाम भी शामिल है . इस बात पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि “जो पार्टी अपने नेताओ को बीच एकता नहीं ला सकती वो राज्य में स्थिरता कैसे ला सकती है.”
पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही किया था कांग्रेस पर व्यंग्य
कांग्रेस के द्वारा 13 लोगों पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल होने के मामले में पार्टी से निकाले जाने के बात पर रैली करने हिसार पहुंच पीएम मोदी ने जन आशीर्वाद रैली में कहा था कि “कांग्रेस जहां है वहां स्थिरता कभी आ नहीं सकती. जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता कैसे ला सकती है? कांग्रेस के भीतर इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.”
हरियाणा में भाजपा के अपने बागियो के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है लेकिन दस साल से राज्य की सत्ता मे बैठी भाजपा इन बागियों को निकाल कर एक तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है. आने वाले शनिवार यानी 5 अक्टूबर को 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.