Saturday, November 23, 2024

बिहार के ईशान किशन ने वनडे मुकाबले में रचा इतिहास, बन गए सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में बिहार के ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन वनडे में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ईशान ने 126 गेंदों पर 200 रन पूरे किए. ईशान की बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वो रोहित शर्मा के 264 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे मगर वो ऐसा करने से चूक गए.

आपको बता दें कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगाए हैं. हालांकि ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया. वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े. ईशान किशन ने 5 मुकाबलों के बाद वनडे टीम में वापसी की है और मौका मिलते ही इन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया. यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है. इससे पहले ईशान ने पिछला वनडे 22 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news