Saturday, November 15, 2025

रांची स्कूल विवाद: बच्चों की पिटाई पर बवाल, 4 पर एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला?

- Advertisement -

रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के एक स्कूल में बच्चों की पिटाई से माहौल गरमाया हुआ है. इस मामले को लेकर स्कूल के चार शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगा है. इतना ही नहीं इन चारों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. छात्रों का आरोप है कि उन्हें डंडे और स्टील की पाइप से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल रांची के सेंट जॉन स्कूल में बुधवार को उस समय बड़ा हंगामा हुआ, जब छात्रों के परिजनों ने शिक्षकों पर बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया. छात्रों का कहना है कि उन्हें डंडे और स्टील की पाइप से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक प्रवीण एक्का, नेलसन लकड़ा, आलोक दा और अभिजीत ने मिलकर उनकी पिटाई की. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन आरोपित शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

सूचना मिलने पर लोअर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. इसके बाद परिजनों और छात्रों को थाने लाया गया. छात्रों के बयान के आधार पर चारों शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि छात्रों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

छात्रों के मुताबिक, स्कूल में विवाद होने के बाद शिक्षकों ने उन्हें एनसीसी रूम में बुलाया और वहां डंडों से पीटना शुरू किया. जब डंडा टूट गया तो शिक्षकों ने स्टील की पाइप से मारना शुरू कर दिया. पिटाई से घायल छात्र किसी तरह वहां से भागकर स्कूल से बाहर निकले और अपने परिजनों को जानकारी दी. छात्रों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों से उनका विवाद हुआ था, उन्हें तो कक्षा में भेज दिया गया, जबकि उन्हें और तीन अन्य छात्रों को एनसीसी रूम व स्टाफ रूम में ले जाकर पीटा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है.

अब सवाल यह उठता है कि गलती शिक्षक की है, जो नियंत्रण खो बैठा, या फिर अभिभावकों की, जो बच्चों को स्कूल में अनुशासन का महत्व नहीं सिखा पा रहे? इस मामले में फिलहाल पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षक से पूछताछ शुरू कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news