Raghopur Election Results 2025: बिहार चुनाव में सबसे हॉट सीटों में एक राघोपुर भी है. यहां से राजद के नेता, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव मैदान में हैं, जिन्हें भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव चुनौती दे रहे हैं. कई राउंड की गिनती के बाद तेजस्वी पीछे चल रहे हैं. तेजस्वी ने सतीश कुमार यादव को 2020 के चुनाव में भी हराया था लेकिन सतीश ने इसी सीट पर 2010 में राबड़ी देवी को 13,006 वोटों से पटखनी दे चुके हैं। उस जीत के बाद वे इलाके में एक मजबूत नेता के रूप में उभरे थे। हालांकि उस समय वे जदयू के टिकट पर लड़े थे, लेकिन इस बार उन्हें एनडीए की ओर से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया है। 2025 के इस चुनाव में राघोपुर का मुकाबला बेहद प्रतिष्ठा का बन गया है. एक ओर लालू यादव परिवार की परंपरागत सीट, तो दूसरी ओर भाजपा की साख दांव पर है। 26 में से 13 राउंड की गिनती पूरी हो जाने के बाद बीजेपी के सतीश कुमार को कुल 51708 वोट मिले और तेजस्वी को 47300 वोट मिले. तेजस्वी 4408 वोट से पीछे चल रहे हैं.
NDA की बड़ी जीत: महागठबंधन में हाहाकार, फेल हो गई तेजस्वी की स्ट्रैटजी, लालू परिवार से कोई विधायक नहीं बनेगा?
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

