Thursday, November 13, 2025

Rohtas : एसपी ने जिलेवासियों को दी बड़ी सौगात, 17 OP को बनाया जाएगा थाना

- Advertisement -

रोहतास : Rohtas जिले में चल रहे 17 OP नये साल में पूर्ण रूप से थाना बन जायेंगे. इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने शनिवार को नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में कार्यरत सभी ओपी नए साल में पूर्ण ओपी से थाना बन जायेंगे जिससे लोगों को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था मिल पाएगी. एसपी ने बताया कि जिले में अभी एक दर्जन ओपी पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं. ये ओपी हैं भानस, इंद्रपुरी, बड्डी, अमझोर, परसथुआ, बड़हरी, डालमियानगर, यदुनाथपुर, करवदिंया, दरिगांव, धम्रपुरा एवं धौडाढ.

Rohtas एसपी ने बताई पूरी बात

एसपी ने बताया क़ि 12 OP कार्यरत हैं लेकिन यहाँ प्राथमिकी नहीं हो रही थी. इन सभी का क्षेत्राधिकार चिन्हित कर पूर्ण थाना बनाने के लिए जिला स्तर से प्रस्ताव भेजा गया है. नए साल में इन सब को पूर्ण रूप से थाना बनाने की अनुमति मिल जाएगी. फिर वहां जमीन चिन्हित कर नये थाना भवन बनाए जायेंगे. कुछ ओपी के पास जमीन और भवन पहले से ही है. जैसे इंद्रपुरी एवं दरिगांव ओपी के अपने भवन हैं.

एसपी ने बताया कि 2023 में 5 नए ओपी खोले गए हैं लेकिन इनका क्षेत्राधिकार निर्धारित नहीं था. शिवसागर के आलमपुर, तिलौथू अंतर्गत चंदनपुरा, चेनारी अंतग्रत उगहनी, नोखा के अंतग्रत सिसरिता, नटवार के अंतग्रत सेमरा ये 5 ओ.पी को 2023 को खोला गया था, इन्हें भी थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

10 नए थाने खोले जायेंगे

एसपी ने बताया कि तीन OP स्वीकृत हैं, बुधवा, रेहल और अमियावर, लेकिन अभी तक ये खोले नहीं गए हैं. अब इनके समेत कुल दस नए थाने के प्रस्ताव भेजे गए हैं. बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र में दो नए थाने में गंज भड़सरा और भागीरथा में खोले जायेंगे जबकि नासरीगंज थाना क्षेत्र में दो नए थाने अमियावर और नदी थाना खोला जाएगा. दावथ थाना क्षेत्र में कोआथ में, करगहर थाना क्षेत्र में सीढ़ी में, चेनारी थाना क्षेत्र में खुर्माबाद मेंए डेहरी मुफ्फसिल क्षेत्र में जुमहार में, रोहतास थाना क्षेत्र के बुघवा में एवं नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल में नया थाना खोला जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news