Chhapra Election Results 2025: बिहार की हाई प्रोफाइल छपरा विधानसभा सीट पर भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव और BJP प्रत्याशी छोटी कुमारी के बीच मुकाबला है. इस सीट के लिए जारी काउंटिंग के रुझान सामने आने लगे हैं, जिसमें खेसारी लाल याजव पीछे चल रहे हैं.

