Bihar Flood : बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. यहां गंडक खतरे के निशान के उपर जा चुकी है.गंडक नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
VIDEO | Heavy rainfall in Nepal causes Gandak River to swell, triggers severe floods in Bihar’s Bagaha.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#BiharRains #biharfloods pic.twitter.com/0OqMOMaYTV
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2024
Bihar Flood : नेपाल में लगातार बारिश से सीमांचल में बाढ़ का खतरा
नेपाल में लगातार बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है. बाद सीमांचल के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ गया है. गोपालगंज के निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है .जल स्तर बढ़ने के काऱण निचले इलाकों मे पानी भर रहा है.अब बाल्मिकीनगर बराज के सभी गेट खोल दिये जाने के काऱण और लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है.
मिथिला और नेपाल देश के बीच कोशी बराज उफान पर….अब इस दिशा मे भी सोचना होगा ??? #Height @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/dF481NfxRq
— Vinay Kumar Jha (@VinayKr_Jha) September 28, 2024
बिहार के जल संसाधन विभाग के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) शिवम पांडेय के अनुसार फिलहाल गोपालगंज से 2 लाख क्यूसेक पानी गुजर रहा है. इस लिए अगला 48 घंटा यहां के दियरा क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को लिए अहम है.
जल संसाधन विभाग के एसडीओ शिवम पांडेय का कहना है कि बाल्मिकिनगर बाराज से क्रॉस कर रहा पानी अगले 24 घंटे में गंडक नदी के जरिये गोपालगंज में पहुंचेगा .
किस किस जिले में है बाढ़ का खतरा ?
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जार किया है. इस देखते हुए कई अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के कई जिलो में हल्के से मध्यम बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुकाबिक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना , वैशाली, जहानाबाद, भोजपुर और मधुबनी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बन सकती है.
बिहार में बाढ़ से 13.5 लाख लोग प्रभावित
बिहार में आपदा प्रबंध विभाग (SDRF) ने नदी किनारे बसे जिलों में प्रशासन को अल्र्ट रहन के लिए कहा है और बाढ के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है. अधिकारियों के मुताबिक बक्सर, सारण, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर और भागलपुर के साथ साथ गंगा किनारे बसे करीब 12 जिले पहले ही से बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. यहइन इलाकों मे लगातार बारिश के काऱण बड़े जल स्टर के काऱण लगभग 13.5 लाख लोग बाढ की विभिषिका से प्रभावित हुए हैं.