Bihar Darbhanga Flood , बिरौल: बिहार मे कोसी नदी के रौद्र रुप से आस पास के इलाके पूरा तरह से जलमग्न हो गये हैं. कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध के टूटने से इससे लगे चार जिले दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर और खगड़िया के अंदर आने वाले दर्जनों गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कई-कई गांव तो कोसी नदी की तेज धार में बह गये. घर, मवेशी सामान सब बह गये.इस बीच आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव ने प्रत्यय अमृत ने सोमवार को इलाके के एरियस सर्वे किया, जिसमें देखा जा सकता है कि क्या हालात हैं. दरभंगा के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हैं. अधिकारी बचा रहे हैं कि इस लबालब पैनी में लोग कैसे अपनी जान बचाकर पक्के घरों के छतों पर शरण लिये हुए हैं.
#BiharFlood आपदा प्रबंधन के अपर मुख्य सचिव @PratyayaIAS ने आज #दरभंंगा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
रिपोर्ट : मणिकांत झा pic.twitter.com/8ELtyne985
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 30, 2024
Bihar Darbhanga Flood : अपर मुख्य सचिव ने किया एरियल सर्वे
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर दरभंगा पहुंचे अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हवाई सर्वेक्षण के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी और दरभंगा के सीनियर एसपी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जमीन पर भी दौरा किया और ताजा स्थित का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिले के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग करके बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के लिए राहत कार्यो को युद्धस्तर पर चलाने का निर्देश दिया.
अब तक लाखों लोग हुए बेघर, घर खेत मवेशी सब बहे
बाढ़ के कारण घर खेत सब डूब गये हैं, पूरी फसल बर्बाद हो गई है. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक किरतपुर और गौड़ाबौराम प्रखंड में 90 हजार से ज्यादा आबादी बाढ़ की विभिषिका झेल रही है. किरतपुर की आठ पंचायतें और गौड़ाबौराम की तीन पंचायतों मे बाढ़ का प्रकोप जरा कम है . नीतीश सरकार ने सभी प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री के वितरण के लिए अधिकारियों को नियुक्त करके राहत कार्य को युद्ध स्तर पर चलान के आदेश दिये हैं. दरभंगा के किरतपुर, खैंसा जमालपुर, जमालपुर, झगडुआ, झगडुआ तड़वाड़ा, नरकटिया, कुबौल ढंगा, भंडरिया और रसियारी पौनी को पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है.