पटना : छठपर्व का तीसरा दिन भी रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लेकिन इस रंग में भंग डालने का काम किया Bihar Crime की दर्दनाक घटनाओं ने जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. Bihar Crime में पहली घटना लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मुहल्ले की है. शाम को जब लोग घाट से से छठ का पहला अर्ध्य लेकर वापस आ रहे थे तभी श्रद्धालुओं के बीच एक सनकी ने 6 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आपस में भाई बहन हैं.
पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना मुंगेर के सफिया सराय थाना इलाके के पूर्वी टोला फरदा की है. जहां आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित मनु कुमार भी छठ पूजा में अर्घ्य देकर वापस घर लौट रहे थे.
Bihar Crime:एकतरफा इश्क ने ली तीन जान
पहली घटना में जिस परिवार को निशाना बनाया गया वह शशि भूषण का परिवार है. हमले में शशि भूषण के दो बेटे चन्दन झा और राजेंद्र झा समेत बेटी दुर्गा झा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि खुद शशि भूषण, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा घायल हैं
बताया जा रहा है की यह मामला एकतरफ़ा प्यार का है, जिसमें आरोपी आशिक आशीष चौधरी जबरदस्ती दुर्गा झा से शादी करना चाहता था. जिसका लड़की और उसके घरवालों ने विरोध किया था. लेकिन सोमवार को सनकी आशिक ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब शशिभूषण झा परिवार सहित छठ घाट से घर आ रहे थे. परिवार के कुल छह लोगों को गोली मारकर घायल किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. डीएम अमरेंद्र कुमार और एसपी पंकज कुमार एएसपी रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचे थे.
मुंगेर में अर्घ्य देकर लौट रहे युवक को मारी गोली
वहीं दूसरी घटना मुंगेर में हुई, जहां के सफिया सराय थाना इलाके के पूर्वी टोला फरदा में एक युवक को गोली मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि युवक मनु कुमार जब सूर्य को अर्घ्य देकर वापस घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके चेहरे पर भी हथियार से हमला किया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की यह मामला आपसी रंजिश का है. चक्रधर यादव के बेटे मनु कुमार पर हमला उसकी पूर्व प्रेमिका के भाई ने किया है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक मनु कुमार दो साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी युवक शिवम कुमार की बहन को लेकर भाग गया था. कुछ महीने बाद पुलिस ने लड़की को बरामद किया था जिसके बाद पंचायत में मामला रफा-दफा हो गया था. इसके अलावा, छह माह पहले मनु कुमार के खेत में आरोपी युवक का घोड़ा घुस गया था, जिसके कारण फसल काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद हुई कहासुनी के चलते आरोपी शिवम कुमार ने गोली चलाकर पीड़ित परिवार को धमकाया भी था. तब से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी.
डीएसपी ने बताया इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन पुलिस अपने स्तर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Aliens UFO: मणिपुर में दिखे एलियन, इंफाल एयरपोर्ट रहा 3 घंटे प्रभावित, इंडियन एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा