Tuesday, January 21, 2025

Agnisakshi : 2 अगस्त को रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू-अक्षरा सिंह की फिल्म अग्निसाक्षी

Agnisakshi : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म “अग्निसाक्षी” का 2 अगस्त को देशभर में रीलीज होगी. इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)  में भी सराहा गया है. Cannes Film Festival में सराहे जाने के बाद इस फिल्म को रीलीज से पहले ही खासा लोकप्रिय बना दिया है. ‘अग्निसाक्षी’ विश्व प्रसिद्ध कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म बनी.इस फिल्म  को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली.  इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक- राजकुमार आर पांडेय हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज को पूरी तरह से तैयार है और कल 2 अगस्त देशभर में इस फिल्म भव्यता के साथ रिलीज किया जा रहा है.

Bhojpuri Film Agnisakshi
Bhojpuri Film Agnisakshi

Agnisakshi समाजिक मुद्दों पर बनी प्रेम कहानी  

राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि “अग्निसाक्षी” एक प्रेम कहानी है जिसमें सामाजिक मुद्दों का भी समावेश है. फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम है और इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेंगे. हम देशभर के यही दर्शकों से अपील करेंगे कि वे सिनेमाघरों में आकर इस फिल्म का आनंद लें और इसे सफल बनाएं. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. गानों की मधुर धुनें और सुंदर बोल ने संगीत प्रेमियों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्म को हमने बड़ी बारीकी से बनाया है, जिसमें रोमांस, ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है.

फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ खुबसूरत अभिनेत्री तनुश्री भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में न्यू लॉन्चिंग-राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह “श्रीनेत्रा”अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जो कहानी को और भी अधिक रोमांचक बनाते हैं. फिल्म “अग्निसाक्षी” के कैमरामैन देवेंद्र तिवारी, गीत-संगीत राजकुमार आर पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का है. आर्ट शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे और प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं. सहायक निर्देशक अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी हैं.

“अग्निसाक्षी” की रिलीज को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news