Bhagalpur Murder: बिहार के भागलपुर शहर में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली. इसके अलावा घर में व्यक्ति के दो बच्चे और सास का भी शव मिला है हलांकि अभी तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.
घटना की जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी भागलपुर आनंद कुमार ने बताया, “पुलिस लाइन में एक महिला पुलिसकर्मी के सरकार क्वार्टर में 5 लोगों के शव बरामद हुए जिसमें से 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है और महिला पुलिसकर्मी के पति का शव फंदे से लटका मिला है. एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो महिला पुलिसकर्मी के पति द्वारा लिखा प्रतीत होता है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी के किसी से अवैध संबंध की बात की गई है. घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.”
Bhagalpur Murder: मृतक ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा
भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि सुसाइड नोट मोबाइल फोन के नीचे रखा गया था. छोड़े गए सुसाइड नोट के अनुसार, उसने कहा कि उसकी पत्नी ने अपने बच्चों और मां को मार डाला है. प्रतिशोध में, व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ईंट से मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली.
मामला तब प्रकाश में आया जब एक दूध विक्रेता मृतक व्यक्ति के घर पहुंचा. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने पुलिस को सूचना दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किए.
Bhagalpur Murder: मौके पर पुलिस ने क्या देखा
पुलिस के मुताबिक जब वो मौके पर पहुंची तो “महिला कांस्टेबल और उसके दो बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े मिले. जबकि पत्नी की मां का शव दूसरे कमरे में उसके बिस्तर पर मिला. चारों शवों के गले पर धारदार चोट के निशान हैं. महिला के पति ने आत्महत्या की है.” जांच के अनुसार, महिला कांस्टेबल के दूसरे कांस्टेबल से संबंध थे. अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने एक पुरुष कांस्टेबल को हिरासत में लिया
सुसाइड नोट में महिला कांस्टेबल के अवैध संबंध होने की बात को देखते हुए पुलिस ने एक कांस्टेबल को हिरासत में लिया है. डीआईजी ने कहा, “हमने एक पुरुष कांस्टेबल को हिरासत में लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसका पीड़िता से संबंध है. पूछताछ जारी है. उसने कई बातें कबूल की हैं.”
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि, “हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना अचानक उकसावे के कारण हुई या इसकी योजना बनाई गई थी और क्या यह नियमित झगड़ों का नतीजा था.”
ये भी पढ़ें-SP Leader Arrested In Kannouj : अयोध्या के बाद अब कन्नौज में नाबालिग…