Saturday, October 5, 2024

भागलपुर में कचड़े की ढेर में हुआ ब्लास्ट , वहां खेल रहे 7 बच्चे जख्मी

Bhagalpur Bomb Blast : बिहार के भागलपुर में हुए एक माइल्ड ब्लास्ट में 7 बच्चे घायल हो गये हैं. ये घटना भागलपुर के खिलाफत नगर इलाके में हुई है.बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब कुछ बच्चे कचड़े की ढेर के पास  खेल रहे थे और वहीं पर रखे किसी चीज में विस्फोट हो गया. 3-4 बच्चों को मामूली चोट लगी, जबकि 3 बच्चे को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच पड़ताल शुरु है.

Bhagalpur KhIlafat nagar bomb blst
Bhagalpur KhIlafat nagar bomb blst

Bhagalpur Bomb Blast की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल टीम – पुलिस 

एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हबीबपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले खिलाफत नगर इलाके में विस्फोट हुआ है. ऐसा लगता है कि अनजाने में बच्चों ने विस्फोटक पदार्थ के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि घटना की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.

मंगलवार दोपहर के समय हुई ये घटना 

खिलाफत नगर में हुई ये घटना मंगलवार दोपहर की है. जैसे ही घटना के बारे मे जानकारी मिली जिला प्रशासन ने स्नीफर डॉग के साथ फैरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया . टीम ने वहां पड़े विस्फोटक की जांच की. टीम ये जांच कर रही है कि ये विस्फोटक यहां कैसा आया और ये किस तरह का विस्फोटक था. जहां बलास्ट हुआ है वो कचड़े के ढेर में था. जांच टीम ने साक्ष्य इक्टठे कर लिये हैं, इनकी लैब टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा.

पुलिस टीम ये पता लगाने मे जुटी है कि विस्फोटक क्या कोई देसी बम था या कोई पटाखा. दिवाली आने वाली तो इस संभवना से इंकार नहीं किया जा सकता कि आस पास कहीं पटाखे बनाया भी जा रहा हो. अधिकारी विस्फोटक सामग्री को देखकर उसकी प्रकृति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

 बच्चे दे रहे हैं अलग-अलग बयान  

हैरानी की बात है कि घटना को लेकर घायल बच्चे अलग अलग बयान दे रहें हैं . एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि वहां कोई बम रखा गया था और जब वो अपने अपने दोस्तो के साथ वहां खेल रहा था तो अचानक कुछ फट गया.वहीं दूसरे बच्चे ने बताया कि एक व्यक्ति  वहां आया  था , उसने कोई गेंद जैसी चीज वहां फेंकी और वो फट गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अस्पताल में भर्ती बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news