Thursday, September 12, 2024

जय शाह निर्विरोध चुने गये ICC के चेयरमैन , पहली दिसंबर से संभालेंगे पद

ICC New Chairman Jay Shah : : बीसीसीआई के सचिव और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह  अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी  ICC के चेयरमैन चुन लिये गये हैं. जय शाह का चुनाव निर्विरोध हुआ. दरअसल ICC के चेयरमैन पद के लिए किसी उम्मीदवार ने नमांकन नहीं किया था, इसलिए जय शाह को बिना चुनाव ही चेयरमैन घोषित कर दिया गया.

ICC New Chairman Jay Shah लेंगे ग्रेग बार्कले की जगह

35 साल के जय शाह ICC में  ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. आईसीसी चेयरमैन का पद जय शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे.इस समय जय शाह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) के सचिव हैं. इस लिए दिसंबर से पहले बीसीसीआई के नये सचिव की तलश शुरु हो गई है.

 कौन बनेगा बीसीसीआई का अगला सचिव ?  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI में सचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण माना  जाता है. बीसीबीआई को पूरी तरह से सचिव ही कंट्रोल करते हैं. बोर्ड की सारी वित्तीय व्यवस्था सचिव के पास ही रहती है. ऐसे में अब इस बात के लिए अटकले लगनी शुरु हो गई हैं कि बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? क्रिकेट सूत्रो के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार बीसीसीआई दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट और  स्वर्गीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को नया सचिव बना सकती है.

जय शाह ने चयनकर्ताओं को कहा धन्यवाद

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बन जाने के बाद जय शाह ने कहा कि मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद. मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा. फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है. मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा. अध्यक्ष चुने जाने के बाद  जय शाह ने ये भी कहा कि  “क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.”

ICC के अध्यक्ष बनने वाले 5वें भारतीय बने जय शाह

जय शाह से पहले चार ऐसे भारतीय रह चुके हैं जो ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं.

1997 से 2000 तक – जगमोहन डालमिया

2000 से 2012 तक – शरद पवार

2014 से 2015 तक – एन श्रीनिवासन और

2015 से 2020 तक शशांक मनोहर

ICC इतिहास में अबतक के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे जय शाह

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे 35 साल के जय शाह अगल महीने 22 सितंबर को 36 साल के हो जायेंगे. 36 साल की उम्र में वो 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन के पद पर आसीन होंगे . जय शाह ICC के 16वें अध्यक्ष होंगे. 2006 में साउथ अफ्रीका के 56 साल के पर्सी सोन प्रेसिडेंट बने थे, अब उनसे 20 साल छोटे जय शाह केवल 36 की उम्र में ICC के चेयरमैन बनने जा रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news