Sunday, December 8, 2024

Bageshwar Baba: सास खाना लाती, फिर दोनों साथ में बैठकर कथा सुनते

पटना पहुंचे बाबा बागेश्वर ( Bageshwar Baba ) के दरबार में हर दिन लाखों श्रद्धालु का जमावड़ा लग रहा। बिहार, यूपी, झारखंड़ समेत कई राज्य से भक्तों की भीड़ लगातार आ रही। ऐसे में आज हनुमान कथा के दूसरे दिन अत्याधिक भीड़ होने के कारण बाबा को अपना कार्यक्रम तय सीमा से पहले खत्म करना पड़ा।

Bageshwar Baba के कार्यक्रम में बहू की अनोखी कहानी

वहीं, इस दौरान बाबा बागेश्वर ( Bageshwar Baba ) का कथा सुनने आई एक महिला ने कहा कि वह अपने पति और सास के साथ 4 दिन से यहां आई हुई है। उसकी सास हर रोज उसके लिए खाना लेकर आती है। फिर दोनों साथ में कथा सुनते है। आज सासू मां अभी तक नहीं आई है। अधिक भीड़ होने के कारण वापस जाकर खाना भी नहीं खा सकती। इसलिए सुबह से भूखी बैठी हूं। अब शाम को 8 बजे जब बाबा जाएंगे तो यहां से निकलकर खाना खाएंगे। उधर, महिला के पति ने कहा कि बाबा के यहां खुद अर्जी लग जाती है। वह खुद बुला लेते है। इसलिए उनके दरबार में आए है।

Bageshwar Baba In Patna

Bageshwar Baba कल के कार्यक्रम के लिए करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाबा बागेश्वर ( Bageshwar Baba ) ने स्टेज से भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों से अनुरोध है कि कल की सभा में भीड़ ना लगाए। लोग घर पर टीवी में ही कथा सुन लें। हम नहीं चाहते की कथा के दौरान कोई अनहोनी हो। अधिक भीड़ होने के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे। ऐसे में कल के कार्यक्रम की जानकारी हम सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दे देंगे।

Bageshwar Baba In Patna

बता दें कि कल यानि 15 मई को बाबा बागेश्वर ( Bageshwar Baba ) का पर्ची वाला कार्यक्रम है। जहां वह पर्ची में नाम लिखें लोगों को अपने पास बुलाते है और उनके बारे में बताते है। इस दौरान वह परेशानी से निकले का समाधान भी बताते है। यहीं वजह है कि कल भक्तों की हुजुम जुटने की आशंका है। इन्हीं बातों को देखते हुए कल के कार्यक्रम को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। हनुमान कथा होती रहेगी लेकिन बाबा के कार्यक्रम पर संश्य कल सुबह 9 बजे होने वाले प्रेस कान्फ्रेंस के बाद ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़े- Bageshwar Baba के आते ही क्या कौप भवन में चले गए तेजप्रताप? एक ट्वीट तक नहीं किया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news