Aishwarya Rai Bachchan : बॉलिवुड के पावर कपल्स में से एक और बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में है. अभिषेक ऐश्वर्या के बीच सब कुछ टीक नहीं है, इसका अंदाजा लगातार लोगों को ह रहे है. इस बीच हालांकि अमिताभ बच्चन ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए एक ब्लॉग में कहा था कि उनके परिवार मे सब ठीक है लेकिन अब दुबई में कुछ ऐसा हुआ है कि अमिताभ बच्चन के दावे की हवा निकलती दिखाई दे रही है.
“This gathering is more than just an event, it is a legacy of empowerment it is an honor, an absolute privilege to be here, at the global women’s forum in Dubai 2024
Aishwarya Rai
International Star#GWFD2024 pic.twitter.com/7DoH9TlYPf— مؤسسة دبي للمرأة (@DubaiWomenEst) November 27, 2024
Aishwarya Rai दुबई में ग्लोबल वूमेन फोरम में हिस्सा लेने पहुंची
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई में ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ में हिस्सा लेने पहुंची थी.इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच संभाला. इस मंच से ऐश्वर्या ने दुनिया भर की महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण और उनके सतत उन्नति के बारे में बात की. मंच पर लगे स्क्रीन पर जब उनका नाम आया तो लोग चौंक गये क्योंकि वहां ऐश्वर्या का नाम बिना ‘बच्चन’ सरनेम के दिखाई दिया. इसके बाद ही इंटरनेट पर ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक पर चर्चा शुरु हो गई. पहले लोगों को लगा कि ये गलती से हुआ होगा लेकिन कुछ लोगों का लगा कि बात कुछ कुछ और ही है.
ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल है, जिसमें ऐश्वर्या राय मंच पर होस्ट करती दिखाई दे रही हैं. सिल्वर और नीले रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही ऐश्वर्या के लुक की लोग चर्चा कर रहे हैं लेकिन लोग इस बात से भी दुखी है कि अगर वास्तव में बॉलिवुड के इस सबसे चर्चित कपल्स का तलाक हो गया है तो ये बेहद दुखद है.हालांकि इस बारे में अब तक ना तो अभिषेक बच्चन ने और ना ही ऐश्वर्या राय ने कुछ कहा है और ही बच्चन परिवार ने … बस लोग कयास लगा रहे हैं.
As a key speaker at hashtag#GWFD2024, Aishwarya Rai shared her personal experiences and explored ways to create a future of equality. A fabulous opportunity to inspire change and foster progress! pic.twitter.com/TfqymE6hH6
— مؤسسة دبي للمرأة (@DubaiWomenEst) November 27, 2024