Saturday, October 5, 2024

आयुष्मान खुराना का नया गाना ‘जचदी’ हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना संग जमी जोड़ी

Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और अपने हुनर के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार गायक भी हैं. अब आयुष्मान ने अपना नया गाना ‘जचदी’ जारी किया है , जिसे उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में आयुष्मान की जोड़ी पहली बार ऋतिक रोशन की बहन और अभिनेत्री पश्मीना रोशन के साथ बनी है.

Ayushmann Khurrana का नया गाना नवरात्री को बनायेगा खास   

आयुष्मान का नया गाना आपके नवरात्रि के त्योहार को और भी खास बना देगा. इस गाने में आयुष्मान और पश्मीना गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने को खुद आयुष्मान ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले आयुष्मान ने पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म, और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे शानदार गाने गाए हैं.

गाने को आवाज आयुष्मान ने दिया है, जबकि पश्मीना ने फीचरिंग की हैं. बता दें पश्मीना, ऋतिक रोशन की कजिन हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news