इंडिया टीम ने शुरुआत से ही मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन दिया और भारतीयों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. इंडिया ने अपने अच्छे प्रदर्शन से दर्शकों के दिलो में एक उम्मीद जगाई थी कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया के हाथ में होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और देश भर के लोगों की उम्मीदें टूट गई.वहीं ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने जीत के बाद भारत के कैप्टन Rohit Sharma को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे सनसनी मच गई. ट्रेविस हेड ने कहा कि रोहित शर्मा शायद दुनिया के सबसे अनलकी इंसान है.
Rohit Sharma and Travis Head
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई. भारत एक बार फिर ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गया. भारत से ट्रॉफी छीनकर भी शायद उनका दिल नहीं भरा और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे अनलक्की इंसान बता दिया.
वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया टीम ने 241 रन बनाए. जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी ट्रेविस हेड की शतक की बदौलत बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
शतकवीर ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच बने . विश्वकप का ताज अपने हाथों में उठाने का बाद जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘मेने इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं की थी. घर पर सोफे पर बैठने से कहीं बेहतर है. योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला और उम्मीद भी. हमें यही ऊर्जा चाहिए थी और हम जानते थे कि विकेट कठिन हो सकता है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था. मुझे लगा कि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया विकेट बेहतर होता गया और हमारी टीम ने जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया ने Rohit Sharma को बताया अनलक्की
ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बदकिस्मत बताया. दरअसल ट्रेविस हेड ने पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा का कैच लपका था. रोहित शर्मा को आउट करने को लेकर ट्रेविस हेड ने कहा कि ‘रोहित शर्मा शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान हैं. फील्डिंग ऐसी चीज है जिसमें मैंने काफी मेहनत की है. मैं शतक बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. रोहित शर्मा का कैच लेना काफी अच्छा था. अपने साथी खिलाड़ियों की केयर करना बहुत जरूरी है. खचाखच भरे स्टेडियम के सामने बड़े मंच पर ऐसा करने में सक्षम होना एक अच्छी बात है.