Thursday, December 12, 2024

बेटे की याद में रोते रोते एअरपोर्ट पर ही बेहोश हुई अतुल सुभाष की मां, परिवार ने कहा हर हाल में हो इंसाफ

Atul Subhas Suicide Case : पत्नी की प्रताड़ना से परेशान अतुल सुभाष की मौत की खबर देशभर की सुर्खियों में है. अतुल सुभाष बिहार के रहने वाला थे और बेंगलुरु में रहकर नौकरी करते थे. उनके माता-पिता समस्तीपुर  में रहते हैं. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लोगों ने दिल को दहला देने वाला दृश्य देखा .अतुल के माता पिता बेंगलुरु से वापस आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर थे,जहां रोते रोते अतुल की मां वहीं बेहोश हो गई.

Atul Subhas Suicide Case : ‘हमारा ज्यूडिशय सिस्टम बेहद कमजोर है’

एयरपोर्ट पर तमाम मीडिया के लोग मौजूद थे.अतुल के बारे मे पूछे जाने पर पिता ने कहा कि हमारा जूडिशियल सिस्टम बहुत कमजोर है. उनके बेटे को उसकी सुसराल वालों नS ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम ने प्रताडित किया. किसी को टार्चर करना भी हत्या ही है.पिता ने कहा कि उनका बेटा अतुल बेहद दुखी था, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहा. वहीं अतुल के भाई ने कहा कि उन्हे हर कीमत पर न्याय चाहिये.

बुधवार को मृतक अतुल सुभाष के माता पिता और परिवार को बाकी लोग बेंगलुरु से पटना वापस पहुंचे. अतुल की मां मीडियाकर्मियों के सामने ही फूट फीट कर रोने लगी. वो मीडिया कर्मियों के सामने अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाते दिखीं. जब उनके पति मीडिया से बात सर रहे थे, तभी वो गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी.  एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों और मीडियाकर्मियों ने उन्हे संभाला.

परिजन कर रहे है न्याय की मांग

मृतक अतुल सुभाष के चाचा पवन कुमार का कहना है कि घटना को इतना समय हो गया है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नही की है. यही अगर किसी लड़की ने सु’साइड किया  होता तो लड़का गिरफ्तार हो चुका होता. चाचा ने कहा कि पूरा परिवार न्याय की उम्मीद लगाये है. उनका लड़का अतुल बहुत मजबूत था, अपनी मौत के बारे में परिवार के किसी शख्स को भनक तक नहीं लगने दिया. वो बेहद मजबूत इंसान था लेकिन प्रताड़ना ने उसे अंदर ही अंदर खोखला कर दिया था.

बेंगलुर में काम करने वाले अतुल सुभाष समस्तीपुर के पूसा के रहने वाले थे. पत्नी निकिता सिंहानियां उत्तर प्रदेश की जौनपुर की रहने वाली थी और दोनों की शादी एक मेट्रीमोनियल साइट शादी डॉटकाम के जरिये हुई थी.

अतुल सभाष ने अपनी मौत से पहले 24 पन्ने का लंबा सुसाइड नोट लिखा और डेढ़ घंटे से अधिक का वीडियो बनाया, जिसमें अपने सुसराल वालों और न्यायिक सिस्टम में मौजूद लोगों पर आरोप लगाये.

अतुल सुभाष ने अपने लंबे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को दहेज और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के ‘झूठे’ मामलों में फंसाया.

अतुल की मौत के बाद 4 लोगों पर मामला दर्ज

अतुल के सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना या मजबूर करना) और 3(5) के तहत FIR दर्ज किया गया है. BNS की धारा 3(5) में समूह में किए गए अपराध के लिए हर सदस्य को समान रूप से दोषी माना जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news