Atul Subhas Suicide Case : पत्नी की प्रताड़ना से परेशान अतुल सुभाष की मौत की खबर देशभर की सुर्खियों में है. अतुल सुभाष बिहार के रहने वाला थे और बेंगलुरु में रहकर नौकरी करते थे. उनके माता-पिता समस्तीपुर में रहते हैं. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लोगों ने दिल को दहला देने वाला दृश्य देखा .अतुल के माता पिता बेंगलुरु से वापस आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर थे,जहां रोते रोते अतुल की मां वहीं बेहोश हो गई.
VIDEO | Bengaluru techie suicide: Mother of 34-year-old techie Atul Subhash, who allegedly died by suicide, fainted while crying inconsolably after arriving at the Patna Airport. pic.twitter.com/ZJYZEnV2Ee
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2024
Atul Subhas Suicide Case : ‘हमारा ज्यूडिशय सिस्टम बेहद कमजोर है’
एयरपोर्ट पर तमाम मीडिया के लोग मौजूद थे.अतुल के बारे मे पूछे जाने पर पिता ने कहा कि हमारा जूडिशियल सिस्टम बहुत कमजोर है. उनके बेटे को उसकी सुसराल वालों नS ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम ने प्रताडित किया. किसी को टार्चर करना भी हत्या ही है.पिता ने कहा कि उनका बेटा अतुल बेहद दुखी था, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहा. वहीं अतुल के भाई ने कहा कि उन्हे हर कीमत पर न्याय चाहिये.
#WATCH | Patna | The Brother of Atul Subhash who committed suicide on the 9th of December in Bengaluru, Bikash Kumar says, “The suicide note that my brother has written – the very first line he has written is – Justice is Due. We want justice at any cost…” pic.twitter.com/fyziuyKtx9
— ANI (@ANI) December 11, 2024
बुधवार को मृतक अतुल सुभाष के माता पिता और परिवार को बाकी लोग बेंगलुरु से पटना वापस पहुंचे. अतुल की मां मीडियाकर्मियों के सामने ही फूट फीट कर रोने लगी. वो मीडिया कर्मियों के सामने अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाते दिखीं. जब उनके पति मीडिया से बात सर रहे थे, तभी वो गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों और मीडियाकर्मियों ने उन्हे संभाला.
परिजन कर रहे है न्याय की मांग
मृतक अतुल सुभाष के चाचा पवन कुमार का कहना है कि घटना को इतना समय हो गया है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नही की है. यही अगर किसी लड़की ने सु’साइड किया होता तो लड़का गिरफ्तार हो चुका होता. चाचा ने कहा कि पूरा परिवार न्याय की उम्मीद लगाये है. उनका लड़का अतुल बहुत मजबूत था, अपनी मौत के बारे में परिवार के किसी शख्स को भनक तक नहीं लगने दिया. वो बेहद मजबूत इंसान था लेकिन प्रताड़ना ने उसे अंदर ही अंदर खोखला कर दिया था.
बेंगलुर में काम करने वाले अतुल सुभाष समस्तीपुर के पूसा के रहने वाले थे. पत्नी निकिता सिंहानियां उत्तर प्रदेश की जौनपुर की रहने वाली थी और दोनों की शादी एक मेट्रीमोनियल साइट शादी डॉटकाम के जरिये हुई थी.
अतुल सभाष ने अपनी मौत से पहले 24 पन्ने का लंबा सुसाइड नोट लिखा और डेढ़ घंटे से अधिक का वीडियो बनाया, जिसमें अपने सुसराल वालों और न्यायिक सिस्टम में मौजूद लोगों पर आरोप लगाये.
अतुल सुभाष ने अपने लंबे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को दहेज और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के ‘झूठे’ मामलों में फंसाया.
अतुल की मौत के बाद 4 लोगों पर मामला दर्ज
अतुल के सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना या मजबूर करना) और 3(5) के तहत FIR दर्ज किया गया है. BNS की धारा 3(5) में समूह में किए गए अपराध के लिए हर सदस्य को समान रूप से दोषी माना जाता है.