Friday, December 13, 2024

AtiqueAhmed-अशरफ अहमद की हत्या मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन , 2 माह में देंगे रिपोर्ट

लखनऊ  :  उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में  शनिवार शाम हुई वारदात की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमिटी (three member inquiry committee) का गठन कर दिया है . गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जाँच के लिए  न्यायिक आयोग गठित किया है . गृह विभाग से इसके बारे में औपचारिक आदेश किया गया.

तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. इस तीन सदस्यीय जांच आयोग का नेतृत्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के  सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी  करेंगे. आयोग में सेवा निवृत डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और बृजेश कुमार सोनी ,सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश  को सदस्य को तौर पर शामिल किया गया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news