प्रयागराज: उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी शाइस्ता परवीन को लेकर सपा नेता शफीकुर्रहमान (shaista shafikur rehman) ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने शाइस्ता के लिए महिला विक्टिम कार्ड चलते हुए कहा कि – मुझे बहुत दुख हो रहा है, कि महिलाओं पर इनाम घोषित कर रहे हैं. वो औरत कोई चोर नहीं, डकैत नहीं, एक अतिक की बीवी है. बीवी होना कोई जुर्म तो नहीं है. अतीक भी मारे गए, उनके लड़के भी मारे गए, सब कुछ हो गया, उसकी बीवी बची वो क्या कर रही है ? उसके ऊपर इनाम घोषित करने की तो सोच अच्छी नहीं है. इससे लोगों में गलत मैसेज जाएगा, जा रहा है .
शाइस्ता पर उमेश पाल हत्या की साजिशकर्ता होने का आरोप
आपको बता दें कि अतीक अहमद की बावी शाइस्ता (shaista shafikur rehman) को लेकर अब तक पुलिस को जो सबूत मिले हैं उसके मुताबिक शाइस्ता (shaista shafikur rehman) अतीक के साथ उसके जुर्म मे बराबर की भागीदार रही है. उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग शाइस्ता परवीन की जानकारी में हुई थी. पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ उमेश पाल की हत्या में साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस की टीम लगातार अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन , अशरफ की बीवी जैनब और उनकी बहन आयशा नूरी को ढ़ूंढ रही है. लेकिन अब तक उनका कोई पता नही लगा है. STF सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इन तीनों की लोकेशन प्रयागराज के आस पास ही है.
अतीक अहमद के खंडहर घर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
इस बीच प्रयागराज के चकिया में अतीक के खंडहर मकान पर पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा लगाई है. माफिया अतीक के दफ्तर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरियर्स और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
माफिया अतीक अहमद के चकिया क्षेत्र में खँडहर हो चुके दफ्तर में शव के बदबू होने की सूचना और खून के छीटे, बिखरे कपड़े व चाकू मिलने के बाद से पुलिस की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. इस दफ्तर में खून के जो छीटे मिले थे फॉरेंसिक विभाग की टीम ने इंसान का ही खून बताया था. जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इस दफ्तर में कहीं किसी प्रकार की कोई दूसरी अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस ने खंडहर हो चुके अतीक़ के इस दफ्तर को मोबाइल बैरियर्स के माध्यम से पूरी तरह से घेराबंदी कर रखा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज भी अतीक़ के इस दफ्तर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.