साबरमती : उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम उसे लेकर प्रयागराज के लिए निकल गई है.अतीक अहमद को सड़क के रास्ते से अहमदाबाद से प्रयागराज लाया जा रहा है.
कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए निकली यूपी एसटीएफ की टीम.. #विकास #AtiqueAhmad pic.twitter.com/UMktq4VWR9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 26, 2023
1 IPS 3 DSP समेत 45 लोगों की टीम
माफिया अतीक अहमद को सही सलामत साबरमती जेल से प्रयागराज जेल तक लाने के लिए 45 लोगों की टीम लगाई गई है.इस टीम में एक IPS,3 DSP के साथ 40 पुलिस कांस्टेबल मौजूद हैं. ये टीम 27-28 मार्च की रात तक अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी . मीडिया में तरह तरह की खबरों खासकर एनकाउंटर जैसी संभावना के मद्देनजर यूपी पुलिस इस मामले में अतिरिक्त सुरक्षा बरत रही है. सड़क मार्ग से लाये जाने पर लाइव ट्रैकिंग ना हो इसलिए सभी 40 पुलिस कर्मियों को फोन बंद रखे जायेंगे.
28 मार्च को अतीक अहमद की MP/MLA कोर्ट में होगी पेशी
प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी होगी..कोर्ट में पेशी के बाद फिर से पुलिस अतीक अहमद को कस्टडी में लेगी और फिर उसे उमेशपाल की हत्या के मामले में पूछताछ होगी.
अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में रखने के लिए सभी हाईटेक तैयारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद को प्रयागराज लाकर हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जायेगा. इस सेल में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. अतीक अहमद के आस पास जेलकर्मियों के काम के रिकर्ड के आधार पर चयनित करके ड्यूटी पर लगाया जाएगा. पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरे से लैस होंगे.
प्रयागराज जेल में वीडियो वॉल के माध्यम से 24 घंटे निगरानी
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के लिए प्रयागराज जेल में तिहाड़ जेल से भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खास तौर से चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी और अतीक अहमद की गतिविधि पर नजर रखने के लिए वीडियो वॉल लगाये गये है. वीडियो वॉल के जरिये प्रयागराज जेल में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जायेगी.
प्रयागराज जेल की समस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय को लखनऊ से रवाना कर दिया गया है.