Thursday, September 12, 2024

Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस का टिकटों मिलने की चर्चा तेज

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की चर्चाओं के बीच पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. एएनआई ने बताया कि वे अपने मौजूदा पदों से इस्तीफा दे सकते हैं.

पेरिस से लौटने पर की थी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात

इससे पहले पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी, जिन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति का स्वागत करती है.
विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अधिक वजन पाए जाने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था.

शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं विनेश

विनेश फोगट 31 अगस्त को शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ धरने में भी शामिल हुईं थी. विनेश न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी के लिए जारी विरोध -प्रदर्शन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के साथ समर्थन जताने वहाँ पहुंची थी.
जब उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस उन्हें हरियाणा से उम्मीदवार बनाती है तो क्या वह चुनाव लड़ेंगी, तो विनेश ने जवाब में कहा था, “मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं अपने परिवार के सदस्यों (किसानों) से मिलने आई हूं और अगर आप इसे घुमाएंगे, तो उनकी लड़ाई और संघर्ष बर्बाद हो जाएगा. ध्यान मुझ पर नहीं, बल्कि कृषक समुदाय पर होना चाहिए. मैं एक खिलाड़ी और भारत की नागरिक हूं; चुनाव मेरी चिंता का विषय नहीं हैं. मेरा एकमात्र ध्यान किसानों के कल्याण पर है.”

5 अक्तूबर को होगा Haryana Election के लिए होगा मतदान

हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी से सत्ता वापस लेना चाहती है.
शनिवार को भारत के चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि में फेरबदल करते हुए मतदान की तिथि 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी.

ये भी पढ़ें-‘Emergency’: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news