Saturday, October 5, 2024

अवैध कब्जा रोकने पहुंची टीम पर तीर-कमान से हमला,महिला दरोगा के चेहरे पर मारा तीर

Araria Police Attack : बिहार के अररिया मे पुलिस की टीम पर कुछ अपराधियों ने हमलाकर दिया. अपराधियों ने तीर-धनुष लेकर पुलिस की टीम पर हमला किया. हमले के दौरान छोड़े गये एक तीर से एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गई. तीर सीधे महिला के चेहरे पर जाकर लगी. जख्म गहरा होने के काऱण महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है.

Araria Police Attack : महलगांव के पोखरिया गांव का मामला 

मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना के पोखरिया गांव का है,जहां आज सोमवार को कुछ लग एक जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा चलाए गये तीर से महिला सब इंस्पेक्टर  गंभीर रूप से घायल घायल हो गई.

 जमीन कब्जा करने के लिए बांस बल्लियों से कर रहे थे घेराव 

दऱअसल जोकिहाट के पोखरिया में कुछ लोग एक जमीन पर अवैध कब्जा करन के लिए बांस बल्लियो से उसे घेरने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलने पर महलगांव थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. हमले के दौरान बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर तीर चलाकर उन्हें घायल करने की कोशिश की. इस दौरान एक तीर से सब इस्पेक्टर नुशरत परवीन घायल हो गईं.

दरोगा नुशरत परवीन को प्राथमिक चिकित्सा के बाद और बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जिलाअधीक्षक अमित रंजन का कहना है कि हालात को देखते हुए पुलिस ने पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती कर दी है. फिलहाल स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है . बताया जा रहा है कि जिस जमीन को कब्जा करने की कोशिश हो  रही थी वो जमीन भूप नारायण यादव की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news