Bihar Congress: दिल्ली में मंगलवार को युवा हल्ला बोल और सयुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुपम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. दिल्ली में अनुपम को पार्टी में शामिल कराया गया इस मौके पर संगठन मंत्री के सी वेणु गोपाल , कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. कांग्रेस का कहना है कि अनुपम के साथ आने से बिहार में संगठन मजबूत होगा.
अनुपम ने 113 संगठनों का एक मंच पर लाने का काम किया-पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने अनुपन को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा, “जिनके होठों पर हंसी और पांव में छाले होंगे, हां, वही लोग तेरे चाहने वाले होंगे. अनुपम जी भी बिहार में पैदल चले, उन्हीं मुद्दों को लेकर चले, जो कांग्रेस पार्टी उठाती रही है.”
उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस और राहुल गांधी जी बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं. हमारे साथी अनुपम जी ने 113 संगठनों का एक मंच बनाया और उस मंच के माध्यम से इन्होंने प्रदर्शन किए, जेल भी गए. अग्निपथ योजना का भी भरपूर विरोध किया. इनकी संगठन की समझ बहुत अच्छी है, मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस परिवार के साथ अनुपम जी युवाओं की आवाज को और अच्छे से बुलंद कर सकेंगे.”
हमारे देश में दो ताकतों के बीच लड़ाई चल रही है-अनुपम
वहीं कांग्रेस का हाथ थामने पर अनुपम ने कहा, “आज हमारे देश में जो लड़ाई चल रही है, वो दो ताकतों के बीच है. एक ताकत- इस देश को बेचना चाहती है. दूसरी ताकत- इस देश को बचाना चाहती है. एक हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं और दूसरे हैं जो भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. न्याय के लिए नैतिक बल चाहिए, वो नैतिक बल आज की राजनीति में सबसे ज्यादा राहुल गांधी जी के पास है. इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं. हमें ये अवसर देने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.“
Bihar Congress को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-अखिलेश प्रसाद सिंह
वही बिहार पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “अनुपम जी लगातार बिहार में एक्टिव रहे हैं. बिहार के हर जिले में NEET पेपर लीक और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर इनका आंदोलन चलता रहा है. आज हम अनुपम जी का स्वागत करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ये कांग्रेस संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. “