Saturday, October 5, 2024

पाकिस्तान से 81 जायरीनों का एक जत्था पहुंचा भारत

Annual Urs of Ali Ahmed Sabir , देहरादून:  पिरान कलियर में आयोजित हजरत मख्दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर साहब के 756 वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 जायरीनों का एक जत्था भारत पहुंचा है. जत्था रविवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की स्टेशन पहुंचा. यहां से जायरीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच बसों से कलियर ले जाया गया. जायरीनों को वहां साबिर गेस्ट हाउस में ठहराया गया है.

Annual Urs of Ali Ahmed Sabir :जायरीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया कलियर

कलियर उर्स में शामिल होने के लिए हर साल की तरह इस साल भी भीड़ उमड़ रही है. पाकिस्तान से भी जायरीन यहां पहुंचे हैं. रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे 81 पाकिस्तानी जायरीनों से किसी को कोई बात नहीं करने दी गई. उनकी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन से उन्हें बसों से कलियर लाया गया.  
बताया कि जायरीन 19 सितंबर को अपने वतन के लिए रवाना होंगे. इस बार पाकिस्तानी जत्थे में ग्रुप लीडर के रूप में सय्यद फहद इफ्तेखार है, जबकि डिप्टी लीडर मोहम्मद खालिद हैं.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news