उत्तराखंड ऋषिकेष में हुए अंकिता भंडारी मर्डर केस और वनतारा रिजार्ट के बारे में नित नये खुलासे समाने आ रहे है. अब इस मामले में वनतारा रिजार्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी संजय जाधव ने दावा किया है कि घटना वाले दिन उसने सुबह के समय एक वीडियो देखा था जिसमें अंकिता रोती चिल्लाती नजर आ रही थी. रिजार्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता के साथ मारपीट कर रहा था और वो चिल्लाकर चीखकर मदद मांग रही थी. संजय जाधव का कहना है कि उसे भी घटना के बाद अंकिता को मारने या भगा देने का शक हुआ था. सुबह के समय ग्रामीण महिलाओं को बुलाकर पुलकित आर्य ने अंकिता के भागने की बात ग्रामीणों के सामने की थी.
रिजार्ट मे काम करने वाले कर्मचारी संजय जाधव के मुताबिक पुलकित आर्य अपने कर्मचारियों से मारपीट करता था.लोगों से काम करवाता था और काम के पैसे मांगने पर कर्मचारियों से मारपीट करता था. संजय जादव वनतारा रिजॉर्ट की आंवला कैंडी फैक्ट्री में पिछले 6 महीने से काम कर रहा था. संजय जाधव के मुताबिक जो भी कर्मचारी फैक्ट्री में काम करता था और पैमेंट मांगता था,पुलकित आर्य उससे मारपीट कर उन्हें फैक्ट्री से बिना पैमेंट दिए भगा देता था और किसी को भी रिजॉर्ट के अंदर और आसपास आने नही देता था. अंकिता का व्यवहार कर्मचारियों के साथ बहुत अच्छा था. वह सबके साथ मिलजुलकर रहती थी. मगर पुलकित के व्यवहार के कारण यहाँ पर कोई भी ज्यादा दिन काम नही कर पाता था.