बिहार के बाहुबली नेता RJD के विधायक अनंत सिंह को एमपी/एमएलए कोर्ट ने फिर एक बार सरकारी आवास से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद होने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है. इससे पहले कोर्ट ने उनके लदमा स्थित आवास से AK 47 और हैंड ग्रेनेट मिलने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बिहार विधानसभा ने उसकी विधायकी रद्द कर दी थी. बता दें एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने अनंत सिंह को देषी करार दिया था. अनंत सिंह वही नेता है जिसके नाम का बिहार में सिक्का चलता है. जो अक्सर अपने दबंग स्टाइल और विवादित बोली के लिए सुर्ख़ियों में रहता है. सवाल ये भी उठता है कि आखिर कौन है ये अनंत सिंह.
अनंत सिंह बिहार के नामी खलनायक है. जिनके नाम से बड़े से बड़ा पत्रकार बड़े से बड़ा नेता डर के मारे थर-थर कांपते थे.
बिहार की सियासत में उनसे बड़ा बाहुबली नेता आज तक नहीं पैदा हुआ. बिहार के इस विधायक के किस्से भी नाम की तरह ही अनंत हैं. यानी एक से बढ़ कर एक किस्से.
फिर वो किस्से चाहे अपराध जगत से जुड़े हो, सोनपुर के मेले में सबसे महंगा घोड़ा खरीदने और रेस जीतने की या कोई विवादास्पद बयान की… अनंत सिंह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. इलाके में ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चा में रहने वाले इस बाहुबली को अब जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी. जिसमें आईपीसी की धारा 414, आर्मस एक्ट की धारा 25 (1-ए), 25 (1-एए), 25 (1-बी), सी, 27 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दाखिल मुकदमों पर इन्हे 10 साल कि सजा मिली है लेकिन अनंत सिंह के अपराधों की अनंत कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती.
हथियारों के मुक़दमे से पहले अनंत सिंह पर 53 मामले दर्ज हैं. जिसमें से ज्यादातर मामलों में आज तक उसे सजा नहीं मिली. अपराध जगत से अनंत का रिश्ता कई सालों पुराना है. कहा जाता है महज़ 12 साल की उम्र में उसने हत्या की पहली घटना को अंजाम दिया था. फिर हत्या , अपहरण , बलात्कार जैसे अनगिनत संगीन मामले सामने आये. जिसके पीछे अनंत सिंह था. पहले वो जुर्म की दुनिया के बादशाह बना और फिर राजनीति में एंट्री ली.
अनंत सिंह की छवि दबंग और बाहुबली की है, लेकिन उस पर रेप जैसे संगीन आरोप भी लगे हैं. 2007 में उस पर एक महिला से बलात्कार और उसकी हत्या का आरोप लगा था. 2013 में पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में जबरन कब्जा का आरोप लगा. तो साल 2015 में पूर्व CM मांझी ने अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया. सिर्फ 2015 में उसके खिलाफ 30 मामले दर्ज हुए थे.
‘छोटे सरकार’ पर NTPC में मैन पावर की आपूर्ति के ठेके में घोटाले का भी आरोप लगा है. अनंत सिंह की क्राइम ‘कुंडली’ को खंगालें तो उस पर हत्या के 5 केस, हत्या की कोशिश के 6 केस, डकैती के 2 केस और अपहरण के 2 केस दर्ज हैं.
चौंकाने वाली बात ये है कि इन सभी मामलों में अभी तक उसे सजा नहीं हुई है लेकिन एक गलती अनंत सिंह की राजनीतिक ज़िन्दगी पर भारी पड़ गई थी . वही गलती जिसके चलते अनंत सिंह को सजा मिली है. 16 अगस्त 2019 को बाढ़ सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर में छापेमारी कर एके-47, 7.62 एमएम की 26 गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किया था .
इस कांड की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत 34 महीने तक चली. इस कांड में विधायक अनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट तक से भी जमानत नहीं मिल पायी. विशेष लोक अभियोजक ने 13 गवाहों को कोर्ट में पेश किया था. विधायक अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने कुल 34 गवाह पेश किए थे..
इतनी कड़ी मशक्कत के बाद आज फिर उसे 10 साल की सज़ा हुई है. जिसे कुल मिलाकर उसे 20 साल की सज़ा मिल चुकी है . वैसे अभी भी उसकी अपराधिक कुंडली में कई ऐसे मामले हैं जिनपर कार्रवाई होनी और उसे सज़ा मिलनी बाकी है. तो कैसी लगी अपराध और राजनीती के बाहुबली कहे जाने वाले अनंत सिंह की क्राइम हिस्ट्री जानकर.