Monday, September 16, 2024

Anant Singh Acquitted : बाहुबली अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत, AK-47 रखने के मामले में हुए बरी

Anant Singh Acquitted : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर पटना हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है.  मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को  AK-47  रखने के मामले में बड़ी राहत मिली है . पटना हाई कोर्ट ने अनंत सिंह को अपने घर में AK-47 रखने के मामले में बरी कर दिये गया हैं. दरअसल  अनंत सिंह को अपने घऱ में K-47 ऱखने के मामले में  सिविल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी  और फिलहाल अनंत सिंह इस इसी मामले में जेल में बंद है.

Anant Singh Acquitted  :  सबूतों के अभाव में अनंत सिंह बरी 

पटना हाईकोर्ट ने बाहुबली अनंत सिंह को सबूतों के अभाव में मामले से बरी कर दिया है. इसके साथ ही अनंत सिंह के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

मई में अनंत सिंह को मिली थाी 15 दिन की पैरोल 

बाहुबली अनंत सिंह को  इसी साल मई में 15 दिन की पैरेल मिली थी.अनंत सिंह मोकामा से लगातार चार बार विधानसभा की चुनाव जीत चुके हैं. चौथी बार विधायक बनने के बाद अपने घऱ में  AK-47  रखने के मामले में पकड़े गये और सिविल कोर्ट ने उन्हें  गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम  के तहत 10 साल कीसजा सुनाई. कोर्ट के द्वारा  सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें विधायक कते पद के लिए अयोग्य घोषित कर दियेा गये और उन्हें जेल हो गई. अब इसी मामले में अनंत सिंह  को पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है . केल से बरी हो जाने के बाद  एक बार फिर से अनंत सिंह जेल से बाहर आ जायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news