आरा: सावन के ठीक एक दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम में सरोबर दिखा. ‘नाग-नागिन’ का प्रेमालाप करते वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.इस दृश्य को देख लोगो मे सावन और भगवान शिव के प्रति आस्था और गहरी होती नज़र आ रही है। लोगों का मानना है कि सावन के महीने में नाग-नागिन का इस तरह प्रेमालाप करना शुभ संकेत देता है .
क्या है मामला?
मंगलवार यानी आज से सनातन धर्म के पवित्र महीने सावन की शुरुआत हो रही है. ऐसे में सावन के ठीक पहले सोशल मीडिया पर नाग-नागिन के एक जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि नाग-नागिन के बीच घंटों प्रेमालाप हुआ.
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो आरा के धोभी घाट के पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है. नाग-नागिन को आलिंगन करते देखने को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. आपको बता दें कि सावन की शुरुआत से पहले नाग-नागिन का दिखना काफी शुभ माना जाता.
क्यों वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल,आरा के धोबी घाट पेट्रोल पंप के समीप आज प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाई दिया. यहां एक नाग-नागिन का जोड़ा आलिंगन करता दिखाई दिया. नाग-नागिन का जोड़ा करीब एक घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर रोमांस करता रहा. यह घटना अस्थनीये लोगो के लिए भी कौतूहल बन गई. इस घटना को देख वहां आस पास भीड़ जमा हो गई सभी लोग अपने-अपने फोन में वीडियो कैद करने लगे.अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शिव भक्ति गीत के साथ खूब वायरल हो रहा है.