Thursday, September 12, 2024

Amanatullah Khan: AAP MLA ने वीडियो पोस्ट कर कहा-‘ईडी मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पर है’

Amanatullah Khan: सोमवार सुबह 7 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है. पोस्ट किए गए वीडियो में विधायक की बीमार सास नज़र आ रही हैं. आपको बता दें, आप विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में जांच के घेरे में हैं.

ED की तानाशाही! – Amanatullah Khan

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “…ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं… सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है… मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है… उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है… मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी… मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा… 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है… मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं…”

ED की निर्दयता देखिये -आप सांसद संजय सिंह

विधायक के वीडियो री पोस्ट करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने लिखा, “ED की निर्दयता देखिये अमानतुल्ला खान पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये. अमानतुल्ला खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है. “

अमानतुल्लाह खान जो अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं- वीरेंद्र सचदेवा

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “AAP में एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की है. जब उन पर कानून कार्रवाई करता है तो ये चिल्लाने लगते हैं. दिल्ली वक्फ बॉर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान जो अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आज जब जांच एजेंसी अपनी कार्रवाई कर रही है तो चारों तरफ हो-हल्ला हो रहा है. अगर आपने चोरी की है, अपराध किया है तो आपको उसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है और कानून सबके लिए बराबर है.”

किसी भी एजेंसी का दुरुपयोग करना गलत है- सुशांत मिश्रा

दिल्ली में आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस के दिल्ली संयुक्त सचिव सुशांत मिश्रा ने कहा,”किसी भी एजेंसी का दुरुपयोग करना गलत है… गलत इरादे से उसका इस्तेमाल करना सही नहीं है. एजेंसियों को शुरू से ही अच्छे काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन आपने देखा है कि कई जगहों पर इसका दुरुपयोग हो रहा है. मुझे नहीं पता कि उनका(अमानतुल्लाह खान) मकसद क्या है और क्या वे छापेमारी कर रहे हैं और इसमें क्या मामला है. लेकिन अगर इरादा गलत है, राजनीतिक रूप से प्रभावित है, तो यह बहुत गलत काम है…”

ये भी पढ़ें-1 सितंबर से आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के बदले नियम, जानना है जरुरी ..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news