Allu Arjun interim bail : हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ के मामले में गिरफ्तार औऱ 15 दिन की जेल की सजा पाने वाले साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को दिनभर के कस्टडी के बाद शाम को अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई. तेलंगाना हाई कोर्ट से उन्हें 4 सप्ताह की अंतिरम जमानत मिली है. अल्लू अर्जुन पर बीएनएनस की जो धारायें लगाई गई थी, उसके होते हुए उन्हें जमानत मिलना मुश्किल था, लेकिन यहां मामले में शाहरुख खान की एंट्री हुई और आखिरकार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की शाम को अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई.
Allu Arjun interim bail कैसे मिली , जानिये पूरी बात
आप सोच रहे होंगे कि गैरजमानती धाराओं के बावजूद अदालत में ऐसी क्या दलील दी गई होगी कि अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई तो आइये हम आपको बातते हैं कि तेलंगाना कोर्ट में क्या हुआ और आखिर किस तरह से शाहरुख खान ने अल्लू अर्जुन को जमानत दिलाने मे मदद की ?
दरअसल अल्लू अर्जुन को पुलिस ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर हुए भगदड़ और एक महिला की मौत के लिए जिम्मेदार माना था और उनपर गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. ऐसा ही एक मामला फिल्म रईस के स्क्रिनिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ भी हुआ था.
फिल्म रईश के सक्सेस के दौरान हुई थी भगदड़ में एक शख्स की मौत
फिल्म ‘रईस’ की स्क्रिनिंग के दौरान भी भगदड़ मची थी और उसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. अल्लू अर्जुन के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत को शाहरुख खान की फिल्म रईस की भगदड़ के बारे में बताया और कहा कि उस दौरान तो शाहरुख खान ने भीड़ की तरफ स्टेशन पर कपड़े फेंके थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी लेकिन उस मामले में अदालत ने शाहरुख खान को घटना का जिम्मेदार नहीं माना था.
अल्लू अर्जुन फर्स्ट फ्लोर पर थे , जबकि भगदड़ ग्राउड फ्लोर पर हुआ – वकील
अल्लू अर्जुन के वकील ने तर्क दिया कि अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर की पहली मंजिल पर मौजूद थे, जबकि भगदड़ ग्राउंड फ्लोर पर हुई थी. इसके अलावा अल्लू अर्जुन के वकील ने पुलिस के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा गया था कि उन्हें अल्लू अर्जुन के स्क्रीनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सोशल मीडिया पर संध्या थियेटर का वो आवेदन वायरल है जिसमें उन्होंने हैदराबाद पुलिस को बाकायदा अल्लू फिल्म की स्रक्रिंग के बारे मे जानकारी देते हुए अरेंजमेंट करने की प्रार्थन की थी. संध्या थियेटर की चिट्ठी मे साफ साफ लिखा गया था कि यहां अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा -2 द रुल का प्रीमियर होने जा रहा है और इस दौरान फिल्म के कलाकार अल्लू अर्जुन समेत पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद रहेगी.
अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट के सबूतों के साथ बताया कि पुलिस से लेकर हर कोई ये बात जानता था कि अल्लू अर्जुन वहां पहुंच रहे हैं. वकील ने कहा कि यहां तो एक्टर खुद थियेटर की पहली मंजिम पर थे, उन्होने कुछ भी नहीं किया था, जबकि शाहरुख खान के मामले में तो उन्होंने गेंद उठाकर भीड़ की तरफ फेंकी थी और भीड़ उसे पकड़ने के लिए कूद पड़ी थी.
अल्लू अर्जुन के वकील की तमाम दलील सुनने के बाद आखिरकार अदालत ने फैसला उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी .अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि अल्लू अर्जुन बेहद लोकप्रिय एक्टर हैं और इस स्थिति में उनकी स्वतंत्रता के अधिकार से समझौता नहीं किया जा सकता.