Monday, September 16, 2024

SP Leader Arrested In Kannouj : अयोध्या के बाद अब कन्नौज में नाबालिग से बला’त्कार के प्रयास के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार

SP Leader Arrested In Kannouj , उत्तर प्रदेश : अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक और नाबालिग लड़की से बला’त्कार के प्रयास के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस के अनुसार, घटना चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में हुई, जहां आरोपी नवाब सिंह यादव प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया है, साथ ही उसे डिंपल यादव का राइट हैंड भी कहा है.

SP Leader Arrested In Kannouj पर  सपा का बयान

समाजवादी पार्टी ने नवाब सिंह यादव से किनारा करते हुए कहा कि उनका सपा से कोई संबंध नहीं है. सपा नेता और जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि यह नवाब सिंह यादव का व्यक्तिगत मामला है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

पीडिता की मां की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज किया गया है. आरोपी को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस मौके पर पहुंची.

आरोपी ने साजिश का लगाया आरोप  

नवाब सिंह यादव ने आरोपों को साजिश करार देते हुए कहा कि यह उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है. उन्होंने दावा किया कि पीड़िता की मां पहले समाजवादी पार्टी में थी, लेकिन अब भाजपा में शामिल हो गई है, और यह साजिश उसी का परिणाम है.

भाजपा की प्रतिक्रिया 

इस घटना पर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि नवाब सिंह यादव सिर्फ एक छुटभैया नेता नहीं, बल्कि डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं. डिंपल यादव 2014 में कन्नौज संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं.

घटना के बाद आरोपी के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव भी किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news