ADR Chief Minister’s property : देश में हर साल राजनीतिक सूचिता को लेकर रिपोर्ट बनाने वाली गैर सरकारी संस्था ADR ने इस साल देश के मुख्यमंत्रियों की सपत्ति को लेकर रिपोर्ट जारी किया है.इस रिपोर्ट में ADR ने देश भर के 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेश समेत 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति से लेकर उनके क्रिमिनल रिपोर्ट तक के बारे में जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में देश के 31 मुख्यमंत्रियों के निजी संपत्तियों का आंकलन किया है, जिसके आधार पर बताया गया है देश के किस मुख्यमंत्री के पास कितना धन है.
ADR Chief Minister’s property : देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन ?
इस सूचि में सबसे पहला नाम है आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का. एन चंद्रबाबू नायडू इस समय देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में पहले नंबर पर हैं. इनके पास कुल 931 करोड़ की संपत्ति है.वहीं देश के सबसे कम पैसे वाले यानी गरीब मुख्यमंत्रियों मे पहला नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का है. ममता बनर्जी के पास केवल 15 लाख की निजी संपत्ति है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सभी 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति को मिलकर औसत किया जाये तो सबके पास औसत संपत्ति लगभग 52 करोड़ 59 लाख है.
एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR ) की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुल 31 मुख्यमंत्रियों के पास मिलाकर 1630 करोड़ की निजी संपत्ति है. इसमे पहले नंबर पर चंद्रबाबू नायडू हैं. वहीं नायडू के बाद सबसे अमीर मुख्यमंत्री की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का है. पेमा खांडू के पास 332 करोड़ की निजी संपति है .
तीसरे नंबर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया है. सिद्दारमैय्या के पास करीब 51 करोड़ रूपये की संपत्ति है.
बात करें देश के सबसे कम पैसे वाले यानी गरीब मुख्यमंत्रियो की तो इसमें सबसे उपर नाम ममता बनर्जी का है. वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख की निजी संपत्ति के साथ दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं. गरीबी में तीरसे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन हैं , जिनके पास करीब 1 करोड़ 18 लाख की संपत्ति है.
किस मुख्यमंत्री पर है कितनी देनदारी
ADR की रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों के ऊपर बकाया देनदारियों का भी ब्यौरा आया है. रिपोर्ट में बताया गया कि अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू पर सबसे ज्यादा 180 करोड़ रुपये का बकाया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर करीब 23 करोड़ और अंध्रप्रदेश सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पर 10 करोड़ की बकाया देनदारियां हैं.
31 में से 13 मुख्यमंत्री पर आपराधिक मामले
ADR ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि देश के 31 में से 13 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिन्होने अपने बारे में दर्ज अपराधिक मामलों को घोषित किया है. 10 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन आपराधिक मामलों में हत्या की कोशिश,किडनैपिंग, घूसखोरी और आपराधिक धमकी जैसे मामले शामिल हैं.
देश के 31 में से केवल दो राज्यो में महिला मुख्यमंत्री हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की आतिशी मार्लेना शामिल हैं.
आपको बता दें कि हर साल ये रिपोर्ट बनाने वाली संस्था एडीआर कौन है. ADR एक गैर लाभकारी संस्था है जो राजनीति में सूचिता और चुनावी रिफॉर्म को लेकर हर साल रिपोर्ट बनाती है. इस रिपोर्ट में राजनेताओं और राजनीतिक जगत से संबंधित अलग अलग विषयों पर विस्तृत रिपोर्ट बनती है. इस संस्था का उद्देश्य चुनाव और राजनीतिक सुधारों पर काम करके शासन में सुधार करना और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रयास करना है.