Adani Enterprises NCD : भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड बजार में अपना नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) ऑफर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस NCD के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज डेढ़ से 2 बिलियन डॉलर की इक्विटी कैपिटल जुटाने की तैयारी कर रही है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड इसके लिए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) की पेशकश कर सकती है. ये खबर फिलहाल सूत्रों के हवाले से हैं, अडानी समूह ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
Adani Enterprises NCD का अगले सप्ताह में आ सकता है ऑफर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि – अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पब्लिक एनडीसी ऑफर अगले सप्ताह में मध्य हो सकती है . फिलहाल तारीख को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. अडानी समूह का एनडीसी ऑफर, कंपनी के द्वारा पहली सार्वजनिक पेशकश होगी. ये एनडीसी कंपनी के फंडिंग के स्रोतों में विविधता लाने की रणनीति का हिस्सा है. अडानी समूह की ये खबर इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये खबर ऐसे समय पर आई है जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर अडानी समूह पर कई आरोप लगाये है. इनमें सबसे बड़ा आरोप बाजार नियामक सेबी के साथ अवैध गठजोड़ का है.
एनडीसी के जरिये कंपनी की 600 करोड़ जुटाने की योजना
हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज ने 25 जुलाई को पब्लिक एनडीसी ऑफर के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों में एक ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. इस इश्यू में कंपनी की 300 करोड़ रुपये की बेस अमाउंट शामिल है. इसमें जरूरत पड़ने पर 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने का विकल्प भी शामिल है. कंपनी की योजना के मुताबिक एनसीडी ऑफर के जरिये जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्जों को चुकाने के लिए कर सकती है. .मालूम हो कि अडानी एंटरप्राइजेज पर 30 जून 2024 तक 42,753 करोड़ रुपये का कर्ज था.
क्यूआईपी योजना (Qualified institutional placements)
पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के मोर्चे पर अडानी समूह कई संस्थागत निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी एनर्जी क्यूआईपी के लिए जीक्यूजी पार्टनर्स (राजीव जैन ) और अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थफंड एडीआईए, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी जैसे वैश्विक निवेशकों की दिलचस्पी देखी गई.
घरेलू म्यूचुअल फंड्स में एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, टाटा एमएफ, बंधन, एक्सिस और अन्य फंडों के साथ 325 मिलियन डॉलर (2,700 करोड़ रुपये से अधिक) के शेयरों के लिए बोली लगाई है. जानकारी के मुताबिक एसबीआई एमएफ ने 800 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बोली लगाई है.