Sunday, December 8, 2024

Delhi Assembly election: आप टिकट वितरण से पहले सभी 70 सीटों पर जनता से लेगी फीडबैक: गोपाल राय

Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों की राय लेगी. आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोगों की राय लेने के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों पर सर्वेक्षण कराएगी.
गोपाल राय ने जानकारी दी की ये सर्वेक्षण दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा की.

टिकट देने से पहले मांगी जाएगी जनता की राय-गोपाल राय

राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मौजूदा विधायकों और टिकट चाहने वालों के बारे में लोगों से फीडबैक लिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर बड़े फैसले लेती रही है और इस बार भी टिकट वितरण के लिए ऐसा ही किया जाएगा. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मंडल प्रभारियों के सम्मेलन में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि टिकट वितरण पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के साथ-साथ टिकट चाहने वालों द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर होगा.
2020 में हुए पिछले चुनावों में आप ने 62 विधानसभा सीटें जीती थीं. इस बार, पार्टी 62 से अधिक सीटें जीतकर अपनी संख्या को बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जैसा कि केजरीवाल ने कहा कि इस बार टिकट गंभीर विचार-विमर्श के बाद वितरित किए जाएंगे.

फरवरी 2025 में होगे Delhi Assembly election

दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं. सत्तारूढ़ आप के अलावा भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में होंगी. पिछली बार केवल आठ सीटें जीतने वाली भाजपा 25 साल से अधिक समय के अंतराल के बाद चुनाव जीतने और दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कमर कस रही है. भाजपा ने आखिरी बार 1993 में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता था.

केजरीवाल और आप नेताओं ने शुरु कर दिया प्रचार

चुनावों से पहले केजरीवाल और आप के अन्य वरिष्ठ नेता जिला स्तर पर बैठकें कर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए तैयार कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि आप के टिकट पर कोई भी चुनाव लड़े, पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सोचना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री सभी 70 सीटों पर लड़ रहे हैं और उनकी निष्ठा केवल उन्हीं के प्रति होनी चाहिए.
उन्होंने मंडल प्रभारियों, जो पांच-पांच मतदान केंद्रों को कवर करते हैं, से कहा है कि वे उनका संदेश हर घर तक पहुंचाएं.

ये भी पढ़ें-Retail inflation: महंगाई ने तोड़ा 14 महीने का रिकॉर्ड, अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21 प्रतिशत हुई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news