मुंबई : आमिर खान की बेटी Ira Khan नुपूर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस कपल ने मराठी रीती – रिवाजों से शादी की है. पहले इंन्होने कोर्ट मैरिज और उसके बाद जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. उसके बाद से नुपूर शिखरे और आइरा खान लगातार सुर्खियों में चल रहे है.
आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे ने सोशल मीडिया पर वेडिंग रिसेप्शन की फोटो शेयर की है. इसमें वो बीवी आइरा खान को उठा रहे हैं और दूसरी फोटो में आइरा भी उन्हें लिफ्ट कर रही हैं. उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. ये तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस खुश हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दर्शक उनकी वायरल फोटोज को बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
रिसेप्शन में नजर आए कई बॉलीवुड सितारे
बीते हफ्ते की शुरुआत में नूपुर शिखरे और Ira Khan ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. इस सेरेमनी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे फिर आमिर ने शनिवार को मुंबई में मशहूर हस्तियों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर रेखा, हेमा मालिनी और जया बच्चन सहित अन्य सितारे शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Hanuman फिल्म के रिलीज़ होने के बाद Adipurush पर उठे कई सवाल
Nupur Shikhare – Ira Khan ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी
3 जनवरी को मुंबई में आइरा और नूपुर ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. नूपुर अपनी शादी में बनियान पहनकर शामिल हुए थे और भागते हुए वेन्यु तक पहुंचे थे. उन्होंने बाद में बताया कि वो पहले ऐसे ही आइरा से मिलने जाते थे, इसलिए उनका एक इमोशनल कनेक्शन था. यही वजह है कि वो अपनी शादी में जिम के कपड़ो में नजर आए थे.
Posted @withregram • @viralbhayani Bollywood beauty Ameesha Patel arrives at Ira Khan and Nupur Shikhare’s wedding reception, radiating elegance in a shimmery saree. pic.twitter.com/lBRoAW3KVl
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 14, 2024