Wednesday, December 10, 2025

मिर्गी से छुटकारा, पुत्र की कामना होगी पूरी, बस इस मंदिर में आना है पांच सोमवार

मध्य प्रदेश में ऐसे कइयों प्राचीन मंदिर हैं, जहां आज भी चमत्कार होते हैं. कहीं साक्षात भगवान विराजमान हैं, तो कहीं के दर्शन मात्र से परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. ऐसा ही राज्य के शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र में स्थित प्राचीन खाती बाबा (ठाकुर बाबा का मंदिर) मंदिर को स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है. मान्यता है कि यहां अर्जी लगाने और विशेष तरीके से पूजा करने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, मंदिर में मिर्गी की बीमारी में भी राहत मिलती है. ग्रामीण बताते हैं कि वर्षों से इस मंदिर में मनोकामनाएं पूरी होने के कई उदाहरण सुनने-देखने में आते रहे हैं. इसी आस्था के चलते श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं.

शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर और ग्राम मायापुर से लगभग चार किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित खाती बाबा का मंदिर लंबे समय से चमत्कारिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि यहां पांच सोमवार पूजा करने से मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी में विशेष लाभ मिलता है. वहीं जिन दंपतियों की पुत्र प्राप्ति की कामना होती है, वे भी मंदिर में अर्जी लगाकर पांच सोमवार पूजा करते हैं और इसे पूर्ण फलदायी मानते हैं.
होली की दूज के दिन मंदिर में विशेष पूजा
स्थानीय परंपरा के अनुसार, होली की दूज के दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है. इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाने और पूजा करने पहुंचते हैं.

वर्षों से आस्था का केंद्र खाती बाबा का मंदिर
कि खाती बाबा का यह मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र है. उनके अनुसार, मंदिर में अर्जी लगाने और पांच सोमवार पूजा करने से मिर्गी जैसी बीमारी में राहत मिलती है और पुत्र रत्न की प्राप्ति भी होती है. यहां के लोगों में ऐसी मान्यता प्रचलित है. मनोकामना पूरी होने के उदाहरण अक्सर देखने और सुनने को मिलते हैं.

Latest news

Related news