बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनती नजर आ रही है। राज्य की 243 सीटों में से NDA 182 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन मात्र 57 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। इस बार के रुझानों की सबसे बड़ी बात यह है कि JDU 73 सीटों पर लीड कर रही है और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।
मतगणना के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज किसी भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है। वहीं निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार कुल 4 सीटों पर आगे हैं। राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव NDA उम्मीदवार सतीश यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव महुआ से पीछे चल रहे हैं। दूसरी ओर, सम्राट चौधरी तारापुर सीट से अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं और रघुनाथपुर में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अहमद भी लीड कर रहे हैं।
चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है। मोतिहारी के काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन तैनात किए गए हैं, जबकि पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा लागू है।

