Saturday, November 15, 2025

इंदौर की भामिनी राठी ने मारी बाजी, मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में टॉप, जानिए पूरी कहानी

- Advertisement -

MP News: मध्य प्रदेश कोर्ट परीक्षा विभाग ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में इंदौर की बेटी भामिनी राठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है. भामिनी ने अनारक्षित श्रेणी में शामिल होकर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार, दोनों मिलाकर कुल 450 अंकों में से 291.83 अंक हासिल किए हैं. इस बेहतरीन उपलब्धि के साथ उन्होंने राज्यभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरे स्‍थान पर हरप्रीत कौर और तीसरे स्‍थान पर रिया मान्‍धान्‍या ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में युवक अभ्‍यर्थियों से ज्‍यादा युवतियों ने अपनी जगह मजबूत की है.

इंदौर की भामिनी राठी ने किया टाॅप
मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन (एंट्री लेवल) परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी किया गया, जिसमें इंदौर की भामिनी राठी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. रिटर्न और इंटरव्यू मिलाकर उन्हें कुल 450 में से 291.83 अंक प्राप्त हुए हैं. भामिनी राठी पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थीं. भामिनी ने छत्तीसगढ़ सिविल परीक्षा को भी पास किया था और फिलहाल रायपुर में सिविल जज के पद पर सेवारत हैं.

भामिनी राठी की प्रारंभिक शिक्षा इंदौर में हुई और उन्‍होंने देवी अहिल्‍या विश्वविद्यालय से विधि की डिग्री प्राप्‍त की है. उनके दाेनों भाई, आकाश राठी और विकास राठी, इंदौर में अधिवक्‍ता के रूप में कार्यरत है.

परीक्षा में ऐसे रही चयन प्रक्रिया
रजिस्ट्रार परीक्षा संगीता यादव के अनुसार, इस भर्ती में अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां जारी की गई थीं. चयन प्रक्रिया में इस बार अनारक्षित वर्ग से 41, ओबीसी से 5 और अनुसूचित जाति वर्ग से 1 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news