झारखंड की रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गुप्त सूचना के आधार पर चान्हो थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान कुख्यात अपराधी सोहेल खान और उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण एसपी खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सोस चौक के पास वाहन चेकिंग चला रहे थे. इसी बीच एक चमचमाती लग्जरी कार को पुलिस ने रोका और जब गाड़ी की तलाशी हुई तो पुलिस की आंखें खुली रह गईं.
कार के अंदर वांटेड कुख्यात सोहेल खान अपनी प्रेमिका नंदिनी सामंत के साथ सवार था. दोनों किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि दोनों अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते. इससे पहले ही रांची पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी कार से लोडेड हथियार, गोलियां और 80 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.
सोहेल पर 12 केस पहले से हैं दर्ज
सोहेल खान झारखंड के गढ़वा के उत्तरी मोहल्ले का रहने वाला है और उसके साथ गिरफ्तार हुई उसकी महिला मित्र नंदिनी सामंत राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली है. गिरफ्तार सोहेल खान के ऊपर झारखंड के पलामू के गढ़वा, डाल्टनगंज, नगर उंटारी में कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें छिनतई, रंगदारी, NDPS समेत कई संगीन अपराध शामिल हैं. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है.
पुलिस ने कार से जब्त किया सामान
दोनों के पास से पुलिस ने एक हुंडई क्रेटा कार भी जब्त की है, जिसका नंबर JH -10DB- 0184 है. इसके साथ ही एक लोडेड पिस्तौल, गोलियों से भरी एक मैग्जीन और 8 जिंदा गोलियां बरामद की हैं. यही नहीं दोनों के पास से 80,000 रुपए नगद, सोने की अंगूठियां और दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अब मामले की जांच में जुट गई है.