Monday, July 21, 2025

अपनी निजी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चाओं में रही हैं साइना और सानिया

- Advertisement -

टेनिस स्टार साइना मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज खिलाड़ी हैं पर कई लोग इन दोनो के मिलते जुलते नामों के कारण संशय में आ जाते हैं। जहां साइना बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं, वहीं सानिया टेनिस खिलाड़ी है के तौर पर जानी जाती हैं। सानिया ने फरवरी 2023 में दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया था। सानिया मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था पर वे पली-बढ़ी हैदराबाद में थीं, जबकि साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं। ये दोनो ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चाओं में रही है। हरियाणा के हिसार की साइना नेहवाल ने हैदराबाद के सेंट ऐनी कॉलेज, मेहदीपट्टनम से 10वीं पास की थी।  बैडमिंटन में व्यस्तता के कारण वह कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं।  साइना ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते और भारत को बैडमिंटन में ग्लोबल पहचान दिलाई। वहीं दसूरी ओर हैदराबाद से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सानिया ने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया। साल 2008 में उन्हें चेन्नई के एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान से डीलिट की मानद उपाधि भी मिली।
सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी और 2018 में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ था। 2024 में सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था। वहीं, साइना नेहवाल ने साल 2018 में शादी की थी और करीब 7 सालों बाद यानी 2025 में अपने पति पारुपल्ली कश्यप से तलाक ले लिया।
साइना
साइना नेहवाल खेल के साथ ही कमाई के मामले में भी पीछे नहीं है। साइना अपनी स्टाइलिश जीवनशैली के लिए भी जानी जाती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में पदक विेजेता होने के साथ ही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही साइना की संपत्ति तकरीबन 36 से 40 करोड़ रुपये की है। वह देश की सबसे धनी बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं।  में गिनी जाती हैं। उनकी कमाई टूर्नामेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और रॉयल्टी से आती है। इसके साथ ही उनके पास लग्जरी कार ओर आलिशान घर हैं।  साइना ने 2015 में हैदराबाद में 4.6 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर खरीदा था। साथ ही उनके कलेक्शन में बेहतरीन कारें भी शामिल हैं। उनके गैराज में मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 जैसे कारों शामिल हैं। वहीं एक और रिपोर्ट के अनुसार, साइना नेहवाल की नेटवर्थ करीब 4 से 5 करोड़ रुपये के आसपास है। जिस कारण उनकी मासिक आय करीब 30 से 40 लाख रुपये है।  वह कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स साथ जुड़ी हैं। इन ब्रांड्स में योनेक्स, बीपीसीएल, हर्बालाइफ, टॉप रैमन, वैसलीन, एडलवाइज, आईओबी, केलोग्स आदि शामिल हैं। साइना नेहवाल ने 2012 में रिति स्पोर्ट्स से 40 करोड़ रुपये बड़ा अनुबंध किया था। बाद में क्वान एंटरटेनमेंट से उनका करार हो गया था।
सानिया
वही सानिया मिर्जा की कमाई मुख्य रूप से टेनिस, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपनी टेनिस अकादमी से होती है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 216 करोड़ रुपये आंकी गई है।  
सानिया ने खेल से अच्छी कमाई की है। संन्यास के बाद भी वह   ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं। वह वह कई प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ जुड़ी हुई हैं और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सानिया एक विज्ञापन के लिए 60-70 लाख रुपये लेती हैं। इसके अलावा सानिया की टेनि अकादम भी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news