Sunday, July 20, 2025

पारस अस्पताल मर्डर केस में डॉ.पर साजिश रचने का आरोप,पश्चिम बंगाल से 6 गिरफ्तार

- Advertisement -

Patna Paras Hospital Murder Case :  पारस हॉस्पिटल में इलाजरत अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में लगातार पड़ताल जारी है. STF ने इस हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले का पहला आरोपी शूटर तौसीफ बादशाह घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

Patna Paras Hospital Murder Case :चंदन मिश्रा के पिता ने डॉ. पर लगाया आरोप 

वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आया है.मृतक चंदन मिश्रा के पिता ने पारस अस्पताल प्रशासन और अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और उन्हें अपनी शिकायत में नामजद आरोपी भी बनाया है.इस बीच पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू ने भी कई बड़े खुलासे किये हैं.

पश्चिम बंगाल से पकड़े गये 6 लोग  

एसटीएफ ने जिन 6 लोगों को पश्चिम बंगाल से  गिरफ्तार किया है, उनसे गहन पूछताछ जारी है. इनमें से तीन लोग पुरुलिया और तीन लोग कोलकाता से गिरफ्तार किये गये हैं.

बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन ने जानकारी दी है कि तीन लोगों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से हिरासत में लिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनो लोगो से पूछताछ में इस बड़ी गोलीबारी के पीछे के छुपे चेहेरों के राज खुलेंगे.

दरअसल पारस अस्पताल में मारा गया चंदन मिश्रा बिहार में अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम था. बक्सर में इसके गैंग की तूती बोलती थी. हत्या से पहले वो पटना के बेउज जेल में एक हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था और पारस अस्पताल में उसे इलाज के लिए पैरोल पर लाया गया था.

अस्पताल में हुई हत्या के बाद राजधानी पटना के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए हैं और इसकी जद में पूरा पुलिस महकमा और प्रशासनिक अमला आ रहा है.

गैंगस्टर शेरू ने किया बड़ा खुलासा

चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से ही लगातार पुलिस ये आशंका जता रही है कि इस हत्याकांड में शेरु गैगं का हाथ हो सकता है. इसी सिलसिले में एसटीएफ की टीम ने पश्चिंम बंगाल के पुरुलुया की जेल में बंद गैंगस्टर शेरु सिंह से भी पूछताछ तक है. बताया जाता है कि शेरु सिंह और चंदन मिश्रा कभी अच्छे दोस्त थे और एक साथ ही अपराध की दुनिया मे कदम रखा था लेकिन बाद में दुश्मनी ऐसी बढ़ गई कि दोनो एक दूसरे जान के दुश्मन बन गये.जेल में बंद शेरु से पूछताछ के दौरान STF को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.

चंदन मिश्रा के पिता का आरोप

पुलिस की जांच के बीच चंदन मिश्रा के पिता श्रीकांत मिश्रा उर्फ मंटू मिश्रा ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में एक एक रिपोर्ट दर्ज कराई है ,जिसमें पारस अस्पताल प्रशासन और इस अस्पताल के सिनियर सर्जन डाक्टर पिंटू कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया है.इस रिपोर्ट में डॉ. पिंटू सिंह को चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में साजिशकर्ता बताया गया है. श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि चंदन मिश्रा को इसी महीने की 15 जुलाई को फिस्टुला लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टर पिंटू पर शक का आधार

चंदन मिश्रा के पिता के मुताबिक 15 जुलाई को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच डॉ. पिंटू कुमार सिंह ने चंदन मिश्रा का ऑपरेशन किया.  सर्जरी के बाद डॉक्टर पिंटू सिंह ने कहा कि 16 जुलाई शाम 4 बजे तक चंदन मिश्रा को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, लेकिन बाद में डॉ. पिंटू ने डिस्चार्ज की तारीख बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया. श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को उसके चंदन मिश्रा के अस्पाताल में होने की जानकारी थी, इसलिए 17 जुलाई की सुबह 7:15 बजे ही पांचों हथियारबंद अपराधियों ने ICU वार्ड में घुसकर चंदन को गोली मार दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news