पंजाब। पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 96 लाख रुपये का सोना मिला है। यह सोना दो यात्रियों से पकड़ा गया है। कोलकाता से अमृतसर आई फ्लाइट से उतरे दो यात्रियों से कस्टम विभाग ने 96 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना जब्त किया है। आरोपियों ने गोल्ड बेहद चालाकी से छुपा कर लाया था, लेकिन इस बारे कस्टम विभाग को सूचना मिली और उसके बाद कार्रवाई कर दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल जांच का हवाला देते हुए यात्रियों की पहचान नहीं बताई जा रही है।
जानकारी मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 201 से कोलकाता से उड़ान भरकर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पहुंची थी। फ्लाइट लैंड करने के बाद विमान से सभी यात्री एक-एक कर बाहर आने शुरू हो गए। इसी दौरान फ्लाइट से उतरे दो यात्रियों पर कस्टम विभाग को संदेह हुआ। शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों को रोक लिया और उनकी गहनता के साथ जांच की। जांच के दौरान दोनों से 968.47 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। आरोपियों ने यह सोना अत्यंत चालाकी से छिपाकर रखा था। पकड़े गए गोल्ड की बाजार में कीमत 96 लाख 75 हजार बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने तत्काल मामला दर्ज कर सोना जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों से पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि यह गोल्ड कहां से लाए और कहां इसका इस्तेमाल किया जाना था।