जयपुर इन्वेस्ट राजस्थान समिट
जयपुर मे चल रहे इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर भाजपा नेताओं के आरोपों को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा कि अडानी हो, अंबानी हो या फिर अमित शाह के लड़के, इंडस्ट्री के जो भी लोग है हम सबका स्वागत करेंगे क्योंकि हमें राजस्थान में इन्वेस्टमेंट चाहिए. सीएम ने जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह मुद्दा बनाना बीजेपी के लिए महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं कल सुन रहा था राजेन्द्र राठौड़ को..जब तक वह मीडिया के अंदर नहीं बोलते तब तक उनको रात में नींद नहीं आती लेकिन उनके बोलने में दम नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा यह कोई प्राइवेट प्रोग्राम तो है नहीं जो लोग निवेशक इसमें शामिल हो रहे हैं बीजेपी कांग्रेस किसी के भी हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने इस बार 11 लाख करोड़ के एमओयू कर लिए है और इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 3 लाख 55 हजार सरकारी नौकरियां दी है,जो अब तक का रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश का माहौल होने की बात भी कही.