लखनऊ: अतीक अहमद की हत्या के मामले में सीएम योगी ने तीन सदस्यीय जांच कमिटी बनाने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिये है.इस बीच खबर है कि लखनऊ में सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
आपको बता दें कि अतीक अहमद पर हमला इस समय हुआ जब उसे पूछताछ के बाद कैल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था . अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ जांच के बाद अस्पताल से बाह आ रहे थे, उसी समय पत्रकार उनसे सवाल पूछन लगे.पत्रकार उनसे ये बेटे असद के जमान पर सामिल ना होन के बारे में सवाल पूछ ही रहे थे कि कुछ लड़के एकदम पास आ गये और सिर में सटा कर फायरिंग की. गोली सीधे अतीक अहमद और अशरफ दोनो को लगी. अतीक अहमद को गोली सिर में मारी गई. अतीक और अशरफ वहीं ढेर हो गये.
जिन लोगों ने हमला किया उन्हे पुलिस ने उसी समय पकड़ लिया.