Wednesday, September 11, 2024

जहरीली शराब से हुई मौत से भड़के प्रशांत किशोर का सीएम पर हमला

पटना : अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ  एक तरफ त्योहार का माहौल, दूसरी तरफ मौत का मातम . ये है बिहार के एक हिस्से की वर्तमान हालत.सीतामढ़ी और गोपालगंज में पिछले दो से तीन दिन में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है औऱ कई लोग अभी भी गंभीर हालत में हैं. जहरीला शराब से हुई मौतों ने एक बार फिर से शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब के अवैध कारोबार की पोल खोल कर रख दी है.

जहरीली शराब से मौत पर नीतीश सरकार पर हमला

जहरीली शराब से हुई मौतों पर जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने जहरीली शराब से हुए मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां इतने लोगों की मौत हो गई,उनका घर उजड़ गया,लेकिन सीएम नीतीश कुमार उन परिवारों की सुध लेने तक नहीं आये.

जहरीली शराब से मर रहे हैं लोग,सीएम घमंड में चूर – प्रशांत किशोर

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता को ललकारते हुए कहा कि इस आदमी (नीतीश कुमार) को इस बात का अहंकार हो गया है कि वो यहां से हट ही नहीं सकते, यानी हमेशा बिहार के सीएम बने रहेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप चुनकर आए हैं,जनता ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन इतने लोगों की मृत्यु हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इतने लोगों की मौत हो गई और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता रहा कि जो पीएगा वो मरेगा.

गलती नेता की नहीं जनता की है- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता सरकार की नीयत समझाते हुए कहा कि ये नेता लोग जो कर रहे हैं, उसमें उनकी गलती नहीं है. गलती उस जनता की जिन्होने इन्हें वोट देकर जिताया है. आपको बता दें कि जन सुराज पार्टी के जरिये पिछले कुछ समय से प्रशांत किशोर लगातार बिहार में पैदल यात्राओं कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और  बिहार को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए सोच समझकर वोट करने की अपील कर रहे हैं.

दरअसल प्रशांत किशोर भी बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश मे है, इसलिए लगातार बिहालर की हालत को लेकर जनता से संवाद करते रहते हैं. प्रशांत किशोर लगातार बिहार में जनता को ये समझाने में लगे हैं कि अगर राज्य की व्यवस्था बदलनी है, राज्य को विकास के मार्ग पर ले जना है तो सत्ता को बदलने की जरुरत है. नीतीश सरकार पिछले चार टर्म से राज्य में शासन कर रही है लेकिन बिहार की हालत बद से बदतर ही हुई है.

जिसने आपके बच्चों से किताब छीना,आप उसको वोट देते हैं-प्रशांत

प्रशांत किशोर ने बिहार कदम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए कहा कि जिस सरकार ने अपने बच्चों की हाथों से किताबें छीन लीं, उन्हें मजदूर बनने पर मजबूर कर दिया, शिक्षा व्यवस्था को भंग करके आपके बच्चों को अनपढ़ रहने के लिए मजबूर कर दिया, उससे बड़ा गुनाहगार कौन है? जनता ही गुनाहगार है जो ऐसे नेताओं के चुनकर अपने मुस्तकबिल का फैसला लेने के लिए चुनती है. प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा कि नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news