Saturday, February 15, 2025

Milkipur bypoll: दोपहर 1 बजे तक 44.40% वोटिंग हुई, SP यू-ट्यूबर्स से परेशान BJP, अखिलेश का पुलिस पर वोटर कार्ड चेक करने का आरोप

Milkipur bypoll: दिल्ली विधानसभा के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए भी बुधवार को मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक यहां दोपहर 1 बजे तक 44.40% वोटिंग हुई. इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इलाके से यू-ट्यूबर्स को हटाया जाए.

सपा यू-ट्यूबर्स के जरिए चुनाव प्रभावित कर रही है-बीजेपी

यूपी बीजेपी के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यूपी बीजेपी ने पोस्ट में लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के सांसद पिता अवधेश प्रसाद अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में लोगों को डरा-धमका कर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले, ताकि निष्पक्ष, भयमुक्त और सुचिता पूर्ण चुनाव संपन्न हो सके”
इसके साथ ही, बीजेपी ने यूट्यूबर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, उन्होंने लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यूट्यूबर के रूप में क्षेत्र में मौजूद हैं और चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले और ऐसे यूट्यूबर्स को क्षेत्र से तत्काल बाहर कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराए.”

मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही पुलिस-अखिलेश यादव

वहीं एक्स पर पोस्ट कर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने  चुनाव आयोग से शिकायत की है. अखिलेश ने लिखा, “चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.”

कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है…- सांसद अवधेश प्रसाद

वहीं, समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज चुनाव हो रहा है. मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है. मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया… बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया… आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे(समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है… हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है…भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है…”

Milkipur bypoll: भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद में है मुकाबला

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच है. फैजाबाद सीट पर विधायक अवधेश प्रसाद के जीतने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी. फैजाबाद अयोध्या शहर का हिस्सा है. पिछली बार नौ बार सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने दो बार भाजपा विधायक रहे लल्लू सिंह को 54,567 मतों से हराया था
अयोध्या रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने एएनआई को बताया, “सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं… महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है… अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

बीएसपी चुनाव नहीं लड़ रही है, कांग्रेस सहयोगी एसपी का समर्थन कर रही है

उपचुनाव के लिए 1.93 लाख से ज़्यादा पुरुष मतदाता और 1.78 लाख से ज़्यादा महिला मतदाता और आठ थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं. विधानसभा क्षेत्र में 4,811 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.
बीएसपी इस उपचुनाव में नहीं लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन सहयोगी एसपी का समर्थन कर रही है.
बीजेपी और एसपी दोनों के लिए ये सीट साख का सवाल बन गई है.

ये भी पढ़ें-Delhi Voting: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और नेता विपक्ष राहुल गांधी , दिल्ली की सीएम आतिशी ने डाला वोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news