Saturday, February 15, 2025

मकरसंक्राति पर 1 करोड़ 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में किया पवित्र स्नान,देशभर में लोग लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

Makarsankranti Amrit Snan  : सूर्य उत्तरायन के अवसर पर आज देश भर में अलग-अलग त्योहार मनाये जा रहे हैं. उत्तर भारत में मकर संक्रांति के त्योहार पर लोग जहां पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं, वहीं पूर्वोत्तर में बिहू और दक्षिण में पोंगल का त्यौहार मनाया जा रहा है.

Makarsankranti Amrit Snan : महाकुंभ में शुरु हुआ साधु-महात्माओं का महाकुंभ 

प्रयागराज में आज महाकुंभ के दौरान पहला अमृत स्नान/ शाही स्नान हुआ. महाकुंभ में ये खास अवसर होता है जब अलग-अलग आखाड़ों के साधु संत पवित्र नदी में स्नान करके महाकुंभ में अपनी उपासना का आरंभ करते हैं. महाकुंभ में मकरसंक्रांति के मौके पर पहला शाही स्नान सुबह 5 बजे से ही शुरु हो गया. इसके लिए अखाड़ों से शाही सवारी तड़के तीन बजे के से ही निकलनी शुरु हो गई थी. ये साधु संत अपने अपने अखाड़ों से पूरेसदल बल के साथ निकले और अपने पैदल यात्रा करके शिविर से घाट तक पहुंचे. प्रशासन ने साधु महात्माओं और संगम की रेती पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं पुष्प वर्षा  किया.

 सभी 13 अखाड़ों के साधु संत आज कर रहे हैं संगम में पहला अमृत स्नान  

अखाड़ों के साधु संतों के स्नान के लिए प्रशासन ने पूरा शिड्यूल जारी तय किया है, जिसके मुताबिक सभी 13 अखाड़ों के के लोग सुबह 5. 15 से लेकर शाम 4. 20 बजे तक स्नान करेंगे.आपको बता दें कि साधु संन्यासियों के साथ आम लोग भी संगम मे डुबकी लगा रहे हैं. संगम प्रशासन से मिले आंकड़े के मुताबिक दोपबर 12 बजे तक करीब एक करोड़ 60 लाख लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है. और ये सिलसिला रात तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़े :- महाकुंभ में पहले अमृत स्नान की तैयारी,तड़के शुरु होगी अखाड़ों की शाही सवारी,जानिये पूरा शिड्यूल,कब कौन अखाड़ा करेगा संगम में स्नान ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news