Kuno National Park : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से टाइगर लवर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. यहां मादा चीता निर्वा ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. कूनो नेशनल पार्क में पहले से 24 चीते मौजूद थे, जिनमें से 12 वयस्क और 13 शावक थे. अब निर्वा के चार शावकों के जन्म के बाद कूनो में कुल चीतों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
Kuno National Park में 22 नवंबर को निर्वा ने दिया शावकों को जन्म
मादा चीता निर्वा ने 22 नवंबर को चारों शावकों को जन्म दिया. कूनो नेशनल पार्क में बढ रही इन चीतों की संख्या को वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
मादा निर्वा को 2022 में साउथ अफ्रीका से यहां लाया गया था. मई 2023 में इसे पहली बार खुले जंगल में छोड़ा गया. कूनो नेशनल पार्क में इन नये शावकों का जन्म इसलिए भी खुशी का कारण है, क्योंकि 2022 में जब नामिबिया से और 2023 मे जब साउथ अफ्रिका से चीते को लाया गया था तो उनमे से कुछ चीतों की मौत हो गई थी. 2022 में नामिबिया से 8 और 2023 में साउथ अफ्रिका से 12 चीते लाये गये थे. इनमें नर और मादा दोनों थे. लेकिन कुछ समय के बाद ही चीतों के बीच आपसी संघर्ष और एक दो केस में डिहाइड्रेशन के कारण चीतों की मौत हो गी. कहा गया था इन चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क का वातावरण अनुकूल नहीं हैं. लेकिन अब नये शावकों के जन्म ने इस धारणा को तोड़ दिया है.
भारतीय जमीन से लाये गये विदेशी चीतों के लिए दूसरे घर के रूप में तैयार मध्यप्रदेश के श्योपुर में मौजूद कुनो नेशनल पार्क को तैयार किया गया है और यहां लगातार चीतों का कुनबा बढ़ रहा है. निर्वा से पहले मादा चीता आशा ज्वाला और गामिनी ने शावकों को जन्म दिया है..